मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कंपनी की IPO योजना के बारे में जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि NSDL IPO के लिए एंकरबुक 29 जुलाई को खुल सकता है.
इस रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार के साथ बताया गया है कि IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसके जरिए NSDL लगभग 4,000 करोड़ रुपये (463 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बना रहा है.
IPO की सबसे जरूरी डिटेल जानिए
एक सूत्र ने बताया कि अप्रत्याशित बाजार घटनाओं के कारण लॉन्च की तारीखों में बदलाव हो सकता है. एक अन्य सूत्र ने कहा कि कंपनी का IPO वैल्युएशन लगभग 16,000 करोड़ रुपये (1.85 बिलियन डॉलर) होने की उम्मीद है. तीसरे सूत्र ने बताया, “एंकर बुक में बड़े म्यूचुअल फंड्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की मजबूत भागीदारी की उम्मीद है.” हालांकि, इस पर भी अभी तक NSDL और NSE की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
IPO के लिए बैंकर
ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज, IDBI कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और SBI कैप्स इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
NSDL की हिस्सेदारी
IDBI Bank के पास NSDL में 26.01% और NSE के पास 24% हिस्सेदारी है. SEBI नियमों के अनुसार, कोई एक इकाई मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर संस्थान में 15% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती. यह IPO दोनों संस्थानों को अपनी हिस्सेदारी कम करने का मौका देगा.
31 दिसंबर 2024 तक, NSDL के पास 289 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के साथ 3.87 करोड़ डीमैट खाते थे. इसके पास 64,535 जारीकर्ता और 53,169 नॉन-लिस्टेड कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जो CDSL (21,295 नॉन-लिस्टेड कंपनियां) से ज्यादा है.
Source: CNBC