NSDL IPO Subscribe करें या नहीं?
आनंद राठी (Anand Rathi) ने एनएसडीएल आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है क्योंकि उनका मानना है कि इस इश्यू की कीमत सही है. एंजेल वन (Angel One) ने अपने नोट में लिखा है कि लंबी अवधि के निवेशकों को इस इश्यू में निवेश करना चाहिए. एंजेल वन की तरह बजाज ब्रोकिंग (Bajaj Broking) भी लंबी अवधि के लिए एनएसडीएल आईपीओ में निवेश करने की सलाह देता है.
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, कारोबारी साल 2025 तक भारत में डीमैट अकाउंट की पहुंच 13.4 फीसदी थी, जो डिपॉजिटरी के विकास के लिए एक बड़ा पेश प्रस्तुत करती है.
NSDL Business
1996 में स्थापित, NSDL भारत का पहला और सबसे बड़ा सिक्योरिटी डिपॉजिटरी है. एनएसडीएल दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों का संचालन करती है – एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड (NSDL Database Management Ltd), जो SEZ ऑनलाइन, इंश्योरेंस रिपॉजिटरी से लेकर डिजिटल ऑनबोर्डिंग तक ई-गवर्नेंस और तकनीकी समाधान प्रदान करती है.
NSE Q1 Results: IPO से पहले NSE के दमदार नतीजे, बताया NSDL के लिस्ट होने से कितनी होगी कमाई
दूसरी ओर, एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक (NSDL Payments Bank) लिमिटेड, जो डिजिटल बैंकिंग, प्रीपेड कार्ड, मर्चेंट एक्विजिशन और थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन सेवाएं प्रदान करता है. एनएसडीएल का लिस्टेड कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा है. यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई इनकम नहीं मिलेगी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC