NSDL IPO के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल, ऑनलाइन ऐसे चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस

NSDL IPO Allotment Status: देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का मचअवेटेड IPO के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है और 41.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह आईपीओ 30 जुलाई को बोली लगाने के लिए खुला था, जबकि 1 अगस्त तक सब्सक्राइब किया गया। इन तीन दिनों के दौरान 3.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 144.03 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी। रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपने सेगमेंट को 7.73 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 34.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 103.97 गुना बुक किया। ग्रे मार्केट में भी शेयरों की भारी डिमांड दिख रही है।

ऐसे देख सकते हैं सब्सक्रिप्शन स्टेटस

NSDL IPO में अप्लाई करने वाले निवेशक शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए BSE की वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जानते हैं कि कैसे ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन स्टेटस चेक करें।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस

1. सबसे पहले आपको BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

2. इसके बाद’इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ सेलेक्ट करें।

3. इसके बाद ‘इश्यू नेम’ ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड’ चुनें।

4. अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर डालें और ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।

आपकी स्क्रीन पर सब्सक्रिप्शन स्टेटस दिखने लगेगा।

MUFG इंटाइम वेबसाइट से ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

1. सबसे पहले MUFG इंटाइम की वेबसाइट पर जाएं।

2. ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘NSDL Ltd’ सेलेक्ट करें।

3. इसके बाद अपना PAN, एप्लिकेशन नंबर, डीमैट/क्लाइंट ID या बैंक अकाउंट नंबर/IFSC में से कोई एक विकल्प को चुनें और जरूरी जानकारी भरें।

5. इसके बाद’सबमिट’ बटन पर क्लिक करते ही सब्सक्रिप्शन स्टेटस दिखने लगेगा।

NSDL IPO GMP Today

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। मंगलवार को ये 124 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में इश्यू प्राइस के अपर बैंड 800 रुपये के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 924 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। यह 15.5 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि, ग्रे मार्केट में शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव होता रहता है। यह बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है।

Source: Mint