NMDC, KIMS Hospital और GMDC में जारी रहेगी तेजी, सुदीप शाह ने दी निवेश की सलाह

अगर आपको मार्केट में गिरावट बढ़ने का डर सता रहा है तो आपको सुदीप शाह की बातों पर गौर करने की जरूरत है। शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं। उनका मानना है कि एफआईआई लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो फिसलकर सिर्फ 15 फीसदी रह गया है। जब कभी एफआईआई का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 15 से नीचे जाता है तो मार्केट में सीमित गिरावट देखने को मिलती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी के डेटा से ऐसा लगता है कि एफआईआई का टोन बेयरिश है।

इन शेयरों में जारी रहेगी तेजी

शाह का मानना है कि NMDC, KIMS Hospital और GMDC में तेजी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हाल में इन शेयरों में तेजी दिखी है, जिसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। खासकर KIMS Hospital और GMDC के मोमेंटम इंडिकेटर्स ओवरबॉट जोन में नहीं हैं। उन्होंने कहा क निफ्टी 50 की क्लोजिंग लगातार तीसरे हफ्ते लाल निशान में हुई है। यह मार्केट में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली चार्ट पर इसने बेयरिश कैंडल बनाया है, जिसका स्ट्रक्चर लोअर हाई और लोअर लो है। यह डाउनवॉर्ड मोमेंटम का संकेत है।

मार्केट में बेयरिश टोन जारी रहने के संकेत

शाह ने कहा कि पूरे हफ्ते निफ्टी ने 20-डे ईएमए को तीन बार रीक्लेम करने की कोशिश की। लेकिन, हर बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। अब इसमें 20-डे EMA से नीचे ट्रेडिंग हो रही है। इससे पता चलता है कि मार्केट का टोन बेयरिश है। अब नजरें सोमवार यानी 21 जुलाई के सेशन पर टिकी हैं। इसकी वजह यह है कि हफ्ते के अंत में कई दिग्गज कंपनियों ने जून तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों का असर 21 जुलाई को इन कंपनियों के शेयरों पर दिखेगा। इससे शॉर्ट टर्म में बाजार का ट्रेंड तय होगा।

बैंक निफ्टी पर भी बढ़ रहा बेयरिश प्रेशर

उन्होंने 24,940-24,900 को अगला सपोर्ट लेवल बताया। इसकी वजह यह है कि यह 50-डे EMA कनफ्यूएंस है। अगर निफ्टी 24,900 के नीचे गिर जाता है तो अगला अहम सपोर्ट इसे 24,700 पर मिलेगा। तेजी की स्थिति में 25,130-25,160 अगला रेसिस्टेंस लेवल होगा। जहां तक बैंकिंग इंडेक्स की बात है तो उसमें भी गिरावट का ट्रेंड बढ़ा है। यह भी लगातार तीसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ है। राइजिंग वेज पैटर्न से 18 जुलाई को ब्रेकडाउन देखने को मिला। यह अपने 20-डे EMA से नीचे चला गया। यह बढ़ते बेयरिश प्रेशर का संकेत है।

Source: MoneyControl