Nity Trade Setup: क्या बुधवार को कमाई का मौका देगा निफ्टी, कौन-से लेवल्स रहेंगे अहम?

Nity Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 1 जुलाई को सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। निफ्टी ने लगातार चार सत्रों में करीब 700 अंकों की बढ़त के बाद सोमवार को स्थिरता दिखाई थी और मंगलवार को यह दायरा और सीमित हो गया। पूरे दिन के 90 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, सूचकांक नए स्तरों को पार नहीं कर सका।

बुधवार, 2 जुलाई को निफ्टी के लिए कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।

रिलायंस और बैंकिंग शेयरों से मिला सपोर्ट

निफ्टी की सीमित बढ़त में सबसे अहम योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा, जो बीते पांच में से चार सत्रों में बढ़त में रहा है। मंगलवार को नुवामा की ओर से ₹1,801 का टारगेट दिए जाने के बाद शेयर में तेजी देखी गई। मौजूदा स्तर से यह रिकॉर्ड हाई से महज 5% दूर है।

वहीं, बैंकिंग शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक इंडेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। दिन के निचले स्तरों से यह 300 अंक ऊपर आया। इसमें पीएसयू बैंकों की प्रमुख भूमिका रही, जो लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। इस दौरान सरकारी बैंक इंडेक्स ने करीब ₹80,000 करोड़ की बाजार पूंजी जोड़ी है।

तकनीकी संकेत और सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल

एंजल वन के ओशो कृष्णन का मानना है कि निफ्टी का यह प्रदर्शन हालिया तेजी के बाद ‘टाइम करेक्शन’ का संकेत देता है। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 25,400–25,300 के बीच है, जो 78.6% फिबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल के पास आता है। ऊपर की ओर 25,670–25,740 का जोन रेजिस्टेंस बना रहेगा।

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बना है, जो बाजार में अनिश्चितता और संभावित बदलाव का संकेत देता है। अगर निफ्टी 25,350 के नीचे जाता है तो अगला मजबूत सपोर्ट 25,200 पर माना जा रहा है। वहीं, ऊपर की ओर 25,600–25,630 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस बना रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू घटनाक्रमों पर नजर

बाजार की निगाहें अब भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर हैं, जिसे 9 जुलाई की समयसीमा से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने भी अगले सप्ताह को ट्रेड डील्स के लिए अहम बताया है।

घरेलू स्तर पर कंपनियों ने जून तिमाही के कारोबारी अपडेट देना शुरू कर दिए हैं। आने वाले दिनों में खासतौर पर बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की नजर रहेगी।

बुधवार के लिए Stocks to Watch

  1. Asian Paints: CCI ने एशियन पेंट्स के खिलाफ ‘दबदबे के दुरुपयोग’ के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। यह शिकायत ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने की थी और जांच 90 दिन में पूरी होगी।
  2. Hyundai Motor India: जून में कंपनी की कुल बिक्री 60,924 यूनिट रही, जिसमें से 44,024 यूनिट घरेलू बाजार में बिकीं। एसयूवी बिक्री का 67.6% हिस्सा रहीं।
  3. Maruti Suzuki India: जून में कुल बिक्री 6.3% गिरकर 1.68 लाख यूनिट रही। घरेलू बिक्री में 12.2% की गिरावट लेकिन एक्सपोर्ट 21.9% बढ़कर 37,842 यूनिट रहा।
  4. Lupin: USFDA ने लुपिन की लोतेप्रेडनॉल एटाबोनेट ऑप्थाल्मिक जेल की ANDA को मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल आंखों की सर्जरी के बाद सूजन और दर्द के इलाज में होता है।
  5. JSW Energy: कंपनी ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ 250 MW/500 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए करार किया है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl