Nifty Trade Setup: पिछले हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक और चुनौतीपूर्ण सत्र साबित हुआ। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। यह 24,900 के अहम स्तर को तोड़ कर 24,837 पर बंद हुआ।
अब नए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 28 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार, 25 मई को बाजार में क्या खास हुआ है।
सभी सेक्टर प्रदर्शन रहा खराब
बाजार की कमजोरी व्यापक रही, जिसमें लगभग सभी सेक्टर्स और ब्रॉडर इंडेक्स ने खराब प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.61% गिरा। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.10% की तेज गिरावट रही। इससे साफ है कि मिड और स्मॉल कैप्स पर ज्यादा दबाव रहा।
सिर्फ फार्मा सेक्टर हरे निशान में
सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो सिर्फ निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स ही बढ़त में रहे। इसके विपरीत निफ्टी मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और मेटल जैसे सेक्टरों में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला।
हालांकि इस नकारात्मक माहौल में कुछ स्टॉक्स जैसे Cipla, SBI Life और Apollo Hospitals निफ्टी पैक में टॉप परफॉर्मर रहे।
संस्थागत निवेशकों का रुख
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को कैश मार्केट में भारी बिकवाली की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) खरीदार रहे।
तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर
अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते आने वाले अहम कॉरपोरेट नतीजों पर होगी। साथ ही, बाजार शुक्रवार की क्लोजिंग के बाद आए तिमाही नतीजों पर भी सोमवार को प्रतिक्रिया देगा। इनमें Kotak Mahindra Bank, IDFC First Bank, Lodha Developers और Whirlpool of India के स्टॉक्स शामिल हैं।
इसके बाद सप्ताह के दौरान IndusInd Bank, GAIL (India), Bharat Electronics, Mazagon Dock Shipbuilders, NTPC Green Energy, RailTel Corporation of India, Torrent Pharmaceuticals और Adani Green Energy जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने हैं।
टेक्निकल व्यू: क्या कह रहे एक्सपर्ट?
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में रह सकता है। इसका कारण है- भारत और अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता, जून तिमाही के मिले-जुले नतीजे और FII की लगातार बिकवाली।
LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी 24,900 और 50-डे EMA के नीचे बंद हुआ है, जो ट्रेंड में कमजोरी का स्पष्ट संकेत है। अगर अगले एक-दो सत्रों में निफ्टी 24,900 के ऊपर नहीं जाता, तो बुल्स को और दिक्कतें आ सकती हैं। नीचे की ओर पहला सपोर्ट 24,700 और फिर 24,500 पर है। ऊपर की ओर 25,000 का स्तर अब रेसिस्टेंस बन चुका है।
24,500 पर मजबूत बेस
HDFC Securities के नंदीश शाह ने भी मंदी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि निफ्टी ने 24,882 के पिछले स्विंग लो को क्लोजिंग बेसिस पर तोड़ा है और 50 DEMA के नीचे फिसल गया है, जो अप्रैल 11, 2025 के बाद पहली बार हुआ है। सपोर्ट 24,742 और 24,500 पर है, जबकि रेसिस्टेंस 25,000 पर बना रहेगा।
Angel One के राजेश भोसले ने कहा कि आने वाले सप्ताह के लिए पहला सपोर्ट 89-day EMA यानी 24,650 पर है, और उसके बाद 24,500 पर मजबूत बेस है, जो मई-जून के कंसोलिडेशन में अहम था। ऊपर की ओर 24,950–25,000 का बेयरिश गैप और 50 DEMA रेसिस्टेंस बना हुआ है। 25,250 का हालिया स्विंग हाई एक बड़ा अवरोध बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार, 28 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl