Nifty Trade Setup: इस हफ्ते की शुरुआत निफ्टी ने थोड़े सकारात्मक तौर पर की। लेकिन जल्द ही कमजोरी नजर आई। निफ्टी 24,900 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। हालांकि, सुबह 9:35 बजे के बाद निफ्टी ने तेजी से रुख पलटा और दिन के निचले स्तर से 229 अंकों की रिकवरी की। प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में तेज खरीदारी ने इस उछाल को समर्थन दिया और बाजार को संभाला। आखिर में निफ्टी आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,100 के थोड़ा नीचे बंद हुआ।
मंगलवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल्स अहम रहेंगे। इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास रहा।
प्राइवेट बैंकों ने संभाला, Eternal ने उछाला
निफ्टी के सबसे बड़े सहायक HDFC Bank और ICICI Bank रहे। इनमें क्रमशः लगभग 2% और 3% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, Nifty के टॉप गेनर में Eternal रहा, जो 7% चढ़कर ₹275.20 पर बंद हुआ। यह स्टॉक इस साल अब तक 30% बढ़ चुका है, भले ही इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव रहा हो।
सेक्टर वाइज कैसा रहा हाल
सेक्टर वाइज, Nifty Financial Services, Nifty Bank और Metals इंडेक्स ने रिकवरी में अहम योगदान दिया, जबकि Oil & Gas, PSU Banks और FMCG सेक्टर में गिरावट रही, जिससे समग्र बाजार की तेजी सीमित रही।
Nifty Midcap 100 Index में 0.62% की बढ़त रही, जबकि Nifty Smallcap 100 Index सपाट बंद हुआ।
मंगलवार के नतीजों पर रहेगा फोकस
आगे निवेशकों की नजर One 97 Communications, Dalmia Bharat, Zee Entertainment, Dixon Technologies, ideaForge, IRFC और Cyient DLM के आने वाले नतीजों पर रहेगी। Havells India और Oberoi Realty जैसे स्टॉक्स के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं, वे भी मंगलवार के कारोबार में फोकस में रहेंगे।
सोमवार को पूरा सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योंकि ट्रेडर्स अमेरिका-भारत के ताजा घटनाक्रमों पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे थे।
Nifty 50 चार्ट्स क्या संकेत दे रहे हैं?
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, सोमवार का 24,882 का निचला स्तर अब एक नया ‘लोअर लो’ माना जा सकता है। इसलिए अगर बाजार ऊपर जाता है तो यह बिकवाली का मौका बन सकता है। हालांकि अगर निफ्टी 25,250 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो मौजूदा मंदी का ट्रेंड बदल सकता है।
LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक, निफ्टी ने डेली चार्ट पर 50-day EMA के पास सपोर्ट पाया, जिससे इंट्राडे रिकवरी हुई। आगे 24,900 अहम सपोर्ट रहेगा, इसके नीचे ब्रेकडाउन मंदड़ियों को और ताकत देगा, जबकि 25,200–25,260 पर रेजिस्टेंस है।
निफ्टी में आगे तेजी की संभावना?
HDFC Securities के नंदिश शाह ने बताया कि निफ्टी लगातार दो सत्रों से अपने 50-day EMA (फिलहाल 24,938) का सम्मान कर रहा है। आज की रिकवरी और मजबूत क्लोजिंगग यह संकेत देती है कि आगे तेजी की संभावना है। शॉर्ट्स को काटकर लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है, 24,900 का स्टॉप-लॉस रखें और ऊपर की ओर 25,255 रेजिस्टेंस रहेगा।
Angel One के राजेश भोसले ने 24,900 को ‘मेक-या-ब्रेक जोन’ बताया। जब तक यह स्तर बरकरार है, बाजार की दिशा सकारात्मक रह सकती है। 25,200–25,250 की रेंज एक अहम रेजिस्टेंस है। यह 20-day EMA और पिछले सप्ताह के स्विंग हाई से मेल खाती है। इसके ऊपर ब्रेकआउट से फिर तेजी का सिलसिला शुरू हो सकता है।
Nifty Bank में आगे क्या होगा?
Nifty Bank इंडेक्स 1.19% की तेजी के साथ 56,952.75 पर बंद हुआ, जो पिछले दो हफ्तों का सबसे मजबूत एकदिनी उछाल है। इसने राइजिंग ट्रेंडलाइन को टेस्ट करने के बाद तेज रिबाउंड दिखाया और डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाई।
इंडेक्स ने 9-day EMA को फिर से हासिल कर लिया है, जिससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट-टर्म गिरावट की रफ्तार अब धीमी हो सकती है, हालांकि यह अब भी 20-day EMA के नीचे बना हुआ है।
SAMCO Securities के ओम मेहरा के अनुसार, 56,600 का स्तर तात्कालिक सपोर्ट रहेगा, जो ट्रेंडलाइन से मेल खाता है। ऊपर की ओर, अगर इंडेक्स 57,100–57,200 के ऊपर बंद होता है, तो यह 57,450 की ओर नया मोमेंटम बना सकता है।
यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: मंगलवार, 22 जुलाई को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl