एनएसई इंडिस के मुताबिक यह बदलाव समय-समय पर की जाने वाली समीक्षा का हिस्सा है. एनएसई साल में दो बार निफ्टी 50 की समीक्षा करता है, जो 31 जनवरी और 31 जुलाई को खत्म होने वाले छह महीने की औसत फ्री-फ़्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित होती है। यह बदलाव हर साल मार्च और सितंबर में लागू किए जाते हैं.
अन्य बदलाव
निफ्टी 100 इंडेक्स से बाहर : डाबर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और स्विगी.
शामिल कंपनियां : हिंदुस्तान जिंक, मैक्स हेल्थकेयर, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, सिमेन्स एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया.
निफ्टी नेक्स्ट 50 : इंडिगो निफ्टी 50 में शामिल होने के चलते बाहर हो जाएगी. यहां नई एंट्री में हिंदुस्तान जिंक, मजगांव डॉक, सिमेन्स एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज शामिल होंगी.
निफ्टी 500 : इसमें 18 कंपनियां बाहर होंगी, जिनमें GNFC, GPPL, जस्टडायल, KNR कंस्ट्रक्शंस, रेमंड, टानला प्लेटफॉर्म्स और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड शामिल हैं.
नई एंट्री : आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स, Aegis Vopak Terminals Ltd, एथर एनर्जी, आईटीसी होटल्स और सिमेन्स एनर्जी इंडिया.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स (निफ्टी मिडकैप 150, मिडकैप 50, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 250, स्मॉलकैप 100 और मिडस्मॉलकैप 400) में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा.
इनमें हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और स्विगी को अलग-अलग मार्केट कैप कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC