Max Healthcare Institute Ltd और Interglobe Aviation Ltd को निफ्टी 50 में शामिल किया जा रहा है. सवाल यह है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में मैक्स हेल्थकेयर और इंडिगो के लिए जगह कौन सा स्टॉक बनाएगा. दो नाम सामने हैं, जो बेंचमार्क इंडेक्स से बाहर होंगे.पहला है इंडसइंड बैंक और दूसरा हीरो मोटोकॉर्प. इन दोनों कंपनियों का परफॉर्मेंस पिछले कुछ दिनों से कमज़ोर चल रहा है. ये दोनों स्टॉक बाहर होंगे और निफ्टी 50 में दो नए नाम शामिल होंगे.एनएसई इंडेक्स ने शुक्रवार को अपनी अर्ध-वार्षिक समीक्षा के तहत अपने बेंचमार्क सूचकांकों में फेरबदल की घोषणा की. बजट एयरलाइन इंडिगो और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट को निफ्टी इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, जो हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक की जगह लेंगे. ये बदलाव 30 सितंबर से प्रभावी होंगे.
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 500, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी वृद्धि और निकासी देखी गई है.
निफ्टी 100, निफ्टी नेक्स्ट 50 और अन्य सूचकांकों में बदलाव
निफ्टी 100 में डाबर इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और स्विगी के बाहर होने से हिंदुस्तान जिंक , मैक्स हेल्थकेयर, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स , सीमेंस एनर्जी इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज के लिए रास्ता खुलेगा. निफ्टी नेक्स्ट 50 में हिंदुस्तान जिंक, मझगांव डॉक, सीमेंस एनर्जी और सोलर इंडस्ट्रीज शामिल होंगे.
निफ्टी नेक्स्ट 50 में हिंदुस्तान जिंक, मझगांव डॉक, सीमेंस एनर्जी और सोलर इंडस्ट्रीज शामिल होंगे. निफ्टी 500 इंडेक्स से जीएनएफसी, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, जस्टडायल, मास्टेक और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड सहित 18 शेयर बाहर हो जाएंगे.
नई एंट्री में आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स , एजिस वोपाक टर्मिनल्स , एथर एनर्जी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज , आईटीसी होटल्स और सीमेंस एनर्जी शामिल हैं.
मिडकैप शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर, हिंदुस्तान जिंक, मझगांव डॉक, सोलर इंडस्ट्रीज और बंधन बैंक शामिल हैं, जो डाबर, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और कई अन्य कंपनियों के लिए रास्ता बना रहे हैं, जबकि हीरो और इंडसइंड निफ्टी 50 से बाहर निकलते हैं, वे निफ्टी मिडकैप 150, मिडकैप 50 और मिडकैप 100 सहित मिडकैप-केंद्रित सूचकांकों में फिर से प्रवेश करते हैं.
Source: Economic Times