निफ्टी 50 इंडेक्स के हैवीवेट स्टॉक का मोतीलाल ओसवाल ने विश्लेषण किया जिसके अनुसार केवल पांच दिग्गज स्टॉक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक, ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सूचकांक की साल-दर-साल अर्निंग ग्रोथ में 77% की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की.
हालांकि निफ्टी 50 ने लगातार पांचवीं तिमाही के लिए मामूली एकल अंकों की आय वृद्धि दर्ज की. यह ग्रोथ अत्यधिक केंद्रित थी. निफ्टी कंपोनेंट का व्यापक आधार मोमेंटम बनाए रखने के लिए संघर्ष करता रहा, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचयूएल और नेस्ले जैसे कई ब्लू-चिप स्टॉक ने या तो फ्लैट या नेगेटिव अर्निंग रिटर्न दिया.
बैंकिंग सेक्टर का परफॉर्मेंस
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया कि इस तिमाही में बैंकिंग सेक्टर में एक स्थिर लेकिन मंद प्रदर्शन किया, जिसमें मजबूत Q4 के बाद गति धीमी हो गई. मार्जिन (एनआईएम) बोर्ड भर में दबाव में आ गए. विशेष रूप से प्रायवेट बैंक के लिए रेपो-लिंक्ड डेट और बढ़ती स्लिपेज के लिए उनके हाई रिक्स के कारण प्रेशर में रहे.
इसके विपरीत ऑटो सेक्टर में इसके सहायक उपकरण बनाने वाली कंपनियाँ सुर्खियों में रहीं. हालांकि कुल राजस्व में साल-दर-साल 4% की ग्रोथ हुई, जिसका मुख्य कारण हुंडई और मारुति जैसी ओईएम कंपनियां थीं, लेकिन ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6% की मज़बूत वृद्धि दर्ज की.
लार्जकैप स्टॉक में खरीदारी का अवसर
ट्रेंडलाइन पर एनालिस्ट के अनुसार लार्ज-कैप स्टॉक पर बुलिश व्यू रखा जाना चाहिए, जिनमें मज़बूत खरीदारी की सिफ़ारिशें और सभी सेक्टर में आकर्षक बढ़त की संभावनाएं हैं.
Bharti Airtel Ltd
भारती एयरटेल पर 36 एनालिस्ट को इस स्टॉक को BUY रेटिंग मिली है, जिसमें 8% की अनुमानित ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी दूरसंचार सेक्टर में स्थिर प्रदर्शन कर रही है.
Reliance Industries Ltd
रिलायंस इंडस्ट्रीज 34 एनालिस्ट ने बाय रेटिंग दी है. इस स्टॉक से 16% की ग्रोथ की उम्मीद है, जो इसके मिस्लेनियस बिज़नेस और एनर्जी कन्वर्ज़न स्कीम्स के बारे में पॉज़िटिव ट्रेंड को दर्शाता है.
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर 41 एनालिस्ट के इनपुट के आधार पर एसबीआई ने खरीद की रेटिंग दी है और 13.4% की बढ़त की संभावना जताई है, जो लगातार आय और बेहतर एसेट क्वालिटी के कारण है.
HDFC Bank Ltd
एचडीएफसी बैंक पर 41 एनालिस्ट ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है. एचडीएफसी बैंक में 14.1% की ग्रोथ होने की उम्मीद है, जो इसकी मजबूत खुदरा फ्रेंचाइजी और स्थिर एसेट प्रोफ़ाइल द्वारा समर्थित है.
ICICI Bank Ltd
आईसीआईसीआई बैंक पर 42 एनालिस्ट से ज़बरदस्त खरीदारी रेटिंग मिली है, जिसमें इसकी मज़बूत लोन ग्रोथ और बेहतर होते मार्जिन की बदौलत 16.8% की उच्चतम अनुमानित वृद्धि दर है.
Source: Economic Times