अप्रैल में हाइड्रोपावर कंपनी ने कहा था कि वह बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी. मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 52 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 919.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही मे कंपनी ने 605 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर 6 जून को आखिरी कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुए. NHPC के शेयर 1.41 रुपये यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. पिछले 1 महीने के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 11.02 फीसदी की तेजी आई है. इससे कंपनी के शेयरों की कुल कीमत 89.04 रुपये प्रति शेयर हो गई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC