New Order : नवरत्न कंपनी को 644 करोड़ का नया ऑर्डर! शेयर प्राइस में लगेगी रॉकेट जैसी उड़ान?

डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी Bharat Electronics Limited (BEL) का शेयर कल यानी मंगलवार, 2 सितंबर को फोकस में रहेगा. कंपनी ने एक बार फिर नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. 30 जुलाई के बाद BEL के लिए यह पहला ऑर्डर है. कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद इस ऑर्डर के बारे में जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि यह 644 करोड़ रुपये का ऑर्डर है.

BEL को यह ऑर्डर डेटा सेंटर, जहाजों के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स, सिमुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, अपग्रेड, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज शामिल हैं.
क्या है BEL के ऑर्डरबुक की स्थिति?

1 अप्रैल 2025 को BEL का ऑर्डर बुक 71,650 करोड़ रुपये का था. नए कारोबारी साल की शुरुआत से अब तक कंपनी को 7,348 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने पूरे साल के 27,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर टारगेट का 27% है. इसमें 30,000 करोड़ रुपये का क्विक-रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल ऑर्डर शामिल नहीं है. BEL ने अगले 18-24 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये की संभावित ऑर्डर पाइपलाइन की बात भी कही है.

कैसे रहे हैं BEL के पहली तिमाही के नतीजे?
BEL की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) की आय पिछले साल की तुलना में 5.2% बढ़कर 4,417 करोड़ रुपये रही, जो CNBC-TV18 के अनुमानित 4,812 करोड़ रुपये से कम थी. हालांकि, कंपनी का EBITDA 32.2% बढ़कर 1,240.4 करोड़ रुपये हो गया, जो अनुमानित 1,178 करोड़ रुपये से अधिक है. EBITDA मार्जिन 22.3% से बढ़कर 28.1% हो गया, जो अनुमानित 24.5% से बेहतर है.
BEL : शेयर प्रदर्शन
1 सितंबर को NSE पर भारत BEL का शेयर 4.80 रुपये (1.30%) की तेजी के साथ 374.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने के दौरान शेयर में 45% की तेजी देखने को मिली है. करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 436 रुपये और निचला स्तर 240.25 रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC