शेयरों की यह लिस्टिंग उम्मीद के अनुरूप रही, क्योंकि कल्पतरु के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹1.5 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जिससे फ्लैट लिस्टिंग का अनुमान था. कल्पतरु का ₹1,590 करोड़ का IPO 2.26 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इसमें क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 3.12 गुना बुक हुआ, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का 1.31 गुना, रिटेल हिस्सा 1.15 गुना और कर्मचारी कोटा 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ. रियल्टी डेवलपर ने ₹387 से ₹414 के प्राइस बैंड में शेयर बेचे.
इस ऑफर में ₹1,590 करोड़ तक की फ्रेश इश्यू शामिल थी, जिसका पैसा कंपनी को मिलेगा. IPO से प्राप्त ₹1,193 करोड़ की राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को कम करने में करेगी. अप्रैल 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज ₹10,186.6 करोड़ था.
कौन से इंटरनेशनल एंकर शामिल?
इश्यू खुलने से पहले, कल्पतरु ने एंकर निवेशकों से ₹708 करोड़ जुटाए. प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एंकर निवेशकों में GIC सिंगापुर और GSS ऑपर्च्युनिटीज (बेन कैपिटल) शामिल हैं. घरेलू निवेशकों में SBI MF, ICICI प्रूडेंशियल MF, SBI जनरल इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और 360 ONE WAM प्रमुख हैं.
कल्पतरु लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पराग एम. मुनोट ने कहा कि ग्लोबल संघर्ष और आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद कंपनी के IPO की सफलता पर उन्हें भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत की विकास कहानी मजबूत है, जो रियल एस्टेट समेत कई सेक्टरों में मांग को बढ़ावा दे रही है.
कल्पतरु मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में ओबेरॉय रियल्टी, लोढ़ा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कीस्टोन रियलटर्स, प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, संटेक रियल्टी और महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स जैसे लिस्टेड डेवलपर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है.
कल्पतरु ग्रुप का हिस्सा है, जिसमें कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस (इंडिया), श्री शुभम लॉजिस्टिक्स और उनकी सहायक कंपनियां शामिल हैं.
क्या है कंपनी का फोकस?
कंपनी लक्जरी, प्रीमियम और मिड-इनकम रेसिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल प्रोजेक्ट्स, इंटीग्रेटेड टाउनशिप, लाइफस्टाइल गेटेड कम्युनिटीज और रीडेवलपमेंट्स पर फोकस करती है.
31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास 40 चल रहे प्रोजेक्ट्स हैं और 70 प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है. पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर में कंपनी ने ₹2,727.24 करोड़ के प्रॉपर्टी सेल किए, जो हाउसिंग और कमर्शियल संपत्तियों की मजबूत मांग को दर्शाता है.
कल्पतरु IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड थे, जबकि MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) रजिस्ट्रार थे.
Source: CNBC