TV न्यूज़ में मार्केट लीडरशिप बरकरार:
20 न्यूज़ चैनल्स के साथ Network18 का 13.5% Viewership Share बना रहा. News18 India (Hindi), CNBC-TV18 (Business), CNN-News18 (English) सभी सेगमेंट में टॉप पर.
डिजिटल में ₹300 मिलियन+ मंथली यूजर्स:
Network18 देश का 1 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क बन गया है — Moneycontrol, News18, Firstpost, और CNBCTV18 मिलाकर 67% सेगमेंट रीच.
Moneycontrol Pro का दबदबा
1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ ये भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशियल सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म है.
Firstpost की ग्लोबल कवरेज हिट
“Operation Sindoor” पर आधारित वीडियो ने 800 मिलियन+ व्यूज़ और 40 मिलियन घंटे वॉचटाइम हासिल किया. सब्सक्राइबर 8 मिलियन पार.
तीन नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च
CNBC-TV18 ACCESS: एक्सक्लूसिव बिज़नेस इंटेलिजेंस
Moneycontrol Super Pro: रियल टाइम इनवेस्टमेंट गाइडेंस
CNBC-TV18 Prime: ग्लोबल इंडियन के लिए इंटरनेशनल बिज़नेस कवरेज
नेटवर्क18 के चेयरमैन आदिल ज़ैनुलभाई का कहना है कि ऑपरेशनल मजबूती दिखी है, लेकिन आर्थिक माहौल के चलते फाइनेंशियल प्रदर्शन में पूरा असर नहीं दिखा. हमारे नए प्रोडक्ट्स भविष्य की ग्रोथ का रास्ता तैयार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
Source: CNBC