Nazara Technologies के शेयरों में 11% की गिरावट, 2 दिन 22% टूटे, सरकार के इस कदम से भाग रहे निवेशक

Nazara Technologies share price: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली हावी रही। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को 11 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज किए, जबकि बुधवार को 13% का झटका लगा था। गुरुवार को कामकाज के लिए नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 1,178 रुपये के लेवल पर खुले, जबकि कुछ देर बाद ये1,085 के निचले स्तर पर पहुंच गए।

बड़े निवेशकों ने लगाया है दांव

वहीं, सुबह 11:08 बजे 6.50% की गिरावट के साथ 1,140.20 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। इस स्टॉक ने पिछले दो कारोबारी सत्रों में 22 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है। नजारा टेक्नोलॉजीज पर जेरोधा के निखिल कामथ और मधुसूदन केला जैसे बड़े निवेशकों ने भी दांव लगाया, लेकिन स्टॉक की मौजूदा स्थिति ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है।

इस वजह से भाग रहे निवेशक

दरअसल, भारत सरकार इसी हफ्ते में संसद में ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाला एक बिल पेश किया, जिसके बाद से नजारा टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक पर दबाव बढ़ गया है। बुधवार, 20 अगस्त को लोकसभा ने ‘प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025’ को हरी झंडी दिखाई। इस विधेयक के तहत गेमिंग को चार श्रेणियों में बांटा गया है – ई-स्पोर्ट्स, एजुकेशनल गेमिंग, सोशल और कैजुअल गेमिंग, और रियल-मनी गेमिंग (RMG)। इनमें से रियल-मनी गेमिंग आपराधित गतिविधि घोषित किया गया, जिसमें यूजर्स पैसे जमा करके कैश रिवार्ड के लिए खेलते हैं।

मूनशाइन टेक्नोलॉजीज कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी

हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया है कि उसका रियल-मनी गेमिंग (RMG) से सीधा संबंध नहीं है, लेकिन कंपनी की मूनशाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में 46.07% की हिस्सेदारी है। यह कंपनी पोकरबाजी (PokerBaazi) प्लेटफॉर्म चलाती है। यह हिस्सेदारी कंपनी का RMG से अप्रत्यक्ष जुड़ाव दिखाती है। कंपनी जून 2025 तिमाही के रिजल्ट्स के मुताबिक, नजारा टेक्नोलॉजीज को RMG से आय और EBITDA में कोई योगदान नहीं मिला है। लेकिन शेयरों में गिरावट जारी है।

अपने बिजनेस मॉडल को अनुकूल बनाएगी कंपनी

वहीं, नजारा टेक्नोलॉजीज के मैनेजिंग डायरेक्टर नितीश मित्तरसैन ने कहा है कि कंपनी इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने बिजनेस मॉडल को अनुकूल बनाएगी। उन्होंने कहा कि नजारा का मुख्य गेमिंग बिजनेस मजबूत है, और कंपनी का 80% बिजनेस इंटरनेशनल मार्केट्स से आता है, जो इस बिल से प्रभावित नहीं होगा। फिर भी, निवेशकों का विश्वास हीला हुआ है, जिसका असर शेयर की कीमतों पर साफ दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint