Nazara Tech: स्टॉक टूटा पर रेखा झुनझुनवाला पर असर नहीं, समय रहते निकाला निवेश

प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के साथ गेमिंग कंपनियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और खबर आने के साथ इस हफ्ते Nazara Technologies के शेयरों में तेज़ गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 3 दिन में ही 1400 के स्तर से गिरकर 1150 के स्तर पर आ गया है. यानि स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है. इस गिरावट में कंपनी के निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है.

हालांकि दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला पर इस गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा दरअसल उन्होने समय रहते कंपनी से अपना निवेश बाहर निकाल लिया था. हालांकि कई अन्य दिग्गज निवेशक अभी भी कंपनी में बने हुए हैं और स्टॉक क्रैश का उनके पोर्टफोलियो पर असर है.
रेखा झुनझुनवाला ने बेची पूरी हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने जून 2025 तक ही Nazara Technologies Ltd. से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी.  मार्च 2025 के अंत तक उनके पास कंपनी में 7.06% हिस्सेदारी यानी 61.8 लाख शेयर थे. जून तक उन्होने औसतन 1,225 प्रति शेयर के भाव पर 334 करोड़ रुपये में शेयरों की बिक्री की.

राकेश झुनझुनवाला ने एक समय में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी करीब 11 फीसदी तक की थी. उनके निवेश को आगे बढ़ाते हुए रेखा झुनझुनवाला फिलहाल 25 लिस्टेड कंपनियों में निवेश रखे हुए हैं. हालांकि वो अब नजारा टेक से बाहर हो गई हैं.
अन्य बड़े निवेशकों को नुकसान
Nazara में अभी भी कई दिग्गज निवेशकों का पैसा लगा हुआ है. दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला के पास 10.96 लाख शेयर हैं जो कि 1.18% के बराबर है वहीं निखिल कामत Kamath Associates के ज़रिए 1.62 हिस्सेदारी रखे हुए हैं जो कि 15.04 लाख शेयर के बराबर है.
ब्रोकरेज का डाउनग्रेड
नए घटनाक्रम के बाद ICICI Securities ने Nazara की रेटिंग घटाकर ‘reduce’ कर दी और लक्ष्य मूल्य 1,500 से घटाकर 1,100 कर दिया है. हालांकि ब्रोकरेज ने कहा कि Nazara के अन्य वर्टिकल्स जैसे gamified early learning, publishing और gaming arcades पर कोई असर नहीं पड़ा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC