Natco Pharma: Adcock Holdings में खरीदेगी 36% हिस्सा, CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर

बीएसई 500 में शामिल फार्मा सेक्टर की कंपनी Natco Pharma ने बुधवार को एलान किया कि वो दक्षिण अफ्रीकी की दवा कंपनी Adcock Holdings में हिस्सा खरीदने जा रही है. इस एलान के साथ CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लग गई है. सीएनबीसी आवाज ने पहले ही इस डील को लेकर जानकारी दी थी. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी है.  बुधवार के कारोबार में शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1034.5 के स्तर पर बंद हुआ है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी

बुधवार को कंपनी ने जानकारी दी कि वो दक्षिण अफ्रीका की कंपनी Adcock Ingram Holdings Ltd. में 35.75% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने Adcock Ingram के लिए प्रति शेयर ZAR 75.00 (लगभग $4.27) की दर से खरीदने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी के मुताबिक कुल निवेश की राशि 2,000 करोड़ रुपये है और कंपनी 5.164 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी.

अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो Natco Pharma की Adcock Ingram में 35.75% हिस्सेदारी हो जाएगी, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये आंकी गई है. Adcock Ingram की कुल अनुमानित वैल्यू 1,100 करोड़ रुपये है.
यह सौदा अगले चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद है, जो जरूरी मंजूरियों पर निर्भर करता है.  इस अधिग्रहण से Natco को दक्षिणी अफ्रीका के बाज़ार में मजबूत पकड़ मिलेगी. Natco Pharma अब अपनी R&D क्षमताओं, अनुभव और ग्लोबल मार्केटिंग नेटवर्क का उपयोग करते हुए Adcock Ingram की स्थानीय नेतृत्व क्षमता को मजबूत करेगी और नए बाज़ारों में विस्तार करेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC