दमदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1500 करोड़ रुपये अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों में से ऐसे कई में एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स का निवेश है और वो तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून तक की 2 तिमाही का प्रदर्शन देखें तो 20 स्टॉक ऐसे रहे हैं जो दोनों तिमाही में 20-20 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़े हैं. वहीं इसमें से भी 15 एक साल में 100 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़े हैं. रिटर्न के मामले में बाकी 5 स्टॉक भी एक साल में 50 से 80 फीसदी तक बढ़ गए हैं.
एक नजर डालें उन स्टॉक्स पर जहां एफआईआई और एमएफ दोनों का ही निवेश है और इन स्टॉक्स में निवेश काफी ऊंचा मिला है.
Force Motors
CY25 में अब तक यह शेयर 161% चढ़कर 16,945 तक पहुंच गया है. जनवरी-मार्च तिमाही में इसमें 39% और अप्रैल-जून में 77% की तेजी दर्ज हुई. जून तक FII की हिस्सेदारी 9.77% और म्यूचुअल फंड्स (MFs) की हिस्सेदारी 0.65% रही.
Gabriel India
CY25 में अब तक यह शेयर 119% चढ़कर 1,038 पर पहुंचा है. 2025 की Q1 यानि मार्च तिमाही में 22% और Q2 यानि जून तिमाही में 21% की बढ़त दर्ज हुई. जून तक FII की हिस्सेदारी 5.97% और MFs की 14.47% रही.
Camlin Fine Sciences
इस शेयर ने CY25 में अब तक 109% की बढ़त के साथ 268 का स्तर छू लिया. मार्च तिमाही में 31% और जून तिमाही में 87% की तेजी आई. जून तक FII की हिस्सेदारी 2.88% और MFs की 3.38% रही.
Godfrey Phillips India
CY25 में यह शेयर 74% उछलकर ₹9,106 पर पहुंचा. मार्च तिमाही में 30% और जून तिमाही में 33% की तेजी दर्ज की गई. जून में FII की हिस्सेदारी 9.32% और MFs की 3.52% रही.
Narayana Hrudayalaya
CY25 में अब तक यह शेयर 50% बढ़कर ₹1,916 तक पहुंच गया। Q1 में 33% और Q2 में 28% की तेजी रही। जून तक FII की हिस्सेदारी 10.46% और MFs की 5.54% रही।
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC