किन स्टॉक्स में बेहद ऊंचे रिटर्न की उम्मीद
सीएनबीसी आवाज से बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में 150 से 200 स्टॉक्स ऐसे हैं जो रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार हैं और जहां बेहद ऊंचे रिटर्न की उम्मीद बनी हुई है.
चार्ट के आधार पर लंबी अवधि के नजरिए के साथ उन्होने 2 स्टॉक में मल्टीबैगर रिटर्न का अनुमान दिया है. उनके मुताबिक ये दोनों स्टॉक लंबी अवधि में पहले ही अपने निवेशकों के मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं अब ये नई रफ्तार की तैयारी में हैं.
उनके मुताबिक बाटा का स्टॉक यहां से अगले 3 से 4 साल में 5 गुना हो सकता है. वहीं उन्होने दीपक नाइट्राइट के भी मल्टीबैगर होने का अनुमान दिया है. उनके मुताबिक मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद दीपक नाइट्राइट कंसोलिडेशन में चल रहा है. नई रफ्तार शुरू होने के साथ स्टॉक एक बार फिर कई गुना रिटर्न दे सकता है
इसके साथ ही उनका अनुमान है कि इंडस टावर यहां से 60 से 70 फीसदी तक बढ़ सकता है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 2450 के स्तर तक पहुंच सकता है.
हालांकि उन्होने साफ कहा कि स्टॉक्स को समझने के साथ साथ ये भी समझने की जरूरत है कि बड़ा पैसा बड़ी चाल पर बनेगा यानि निवेश का नजरिया लंबी अवधि का रखने की जरूरत है.
क्या है बाजार के लिए खास संकेत
सुशील केडिया के मुताबिक सरकार के हाल के कदम बाजार के लिए खास संकेत हैं. टैक्स दरों में राहत और जीएसटी में राहत से सरकार ने लोगों को खर्च बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है. वहीं इसके साथ सरकार भी खर्च बढ़ाए रखती है तो सभी सेक्टर के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इससे कई नए सेक्टर में रफ्तार देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC