Multibagger Stock to be in focus: शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद GHV Infra Projects ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। शुक्रवार को इसका शेयर 2% चढ़कर ₹1,549.20 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन असली धमाका इसके पीछे की बड़ी खबरें हैं, जिनकी वजह से सोमवार को यह शेयर फिर से चर्चा में रहेगा।
मल्टीबैगर स्टॉक की जबरदस्त परफॉर्मेंस
GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का शेयर सिर्फ एक महीने में 51% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं YTD (साल की शुरुआत से अब तक) 1,603% और पिछले एक साल में 7,732% से ज्यादा का रिटर्न देकर इसने निवेशकों को चौंका दिया है। 52 हफ्तों में यह शेयर ₹71 से ₹1,403.30 तक उछल चुका है यानी कुल 2,059% का मल्टीबैगर रिटर्न। यही वजह है कि इसे मल्टीबैगर स्टॉक कहा जा रहा है।
क्या है शेयर स्प्लिट और बोनस शेयर का प्लान?
कंपनी के बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में शेयर स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि ₹10 का एक शेयर अब दो ₹5 के शेयरों में बंट जाएगा। इससे शेयर का दाम कम होगा और आम निवेशकों के लिए यह खरीदना आसान होगा। इसके साथ ही कंपनी ने 3:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने की भी घोषणा की है, यानी हर दो शेयर पर तीन बोनस शेयर मिलेंगे।
2,645 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर
2 अगस्त 2025 को GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को रास अल खैमाह, UAE में राणा एक्जिम FZ-LLC से ₹2,645 करोड़ का ऑर्डर मिला। यह प्रोजेक्ट UAE के RAKEZ (रास अल खैमाह आर्थिक क्षेत्र) के एरिशा स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब में इंडस्ट्रियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स के EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) विकास से जुड़ा है। इस प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा किया जाएगा और इससे कंपनी का कुल ऑर्डर बुक ₹6,500 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
कंपनी की नई दिशा और पुराने नाम की कहानी
GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को पहले सिंधु वैली टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी 1976 में स्थापित हुई थी। लेकिन 2 दिसंबर 2024 को कंपनी ने अपना नाम बदलकर GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर लिया था।
पेपर इंडस्ट्री में भी एंट्री की तैयारी
GHV इंफ्रा को होल्ड कर रही कंपनी भद्रा पेपर मिल्स लिमिटेड का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। इस कारण अब GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स के निर्माण और मार्केटिंग के बिजनेस में भी उतरने की योजना बना रही है। इसके लिए बोर्ड ने ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹16 करोड़ से बढ़ाकर ₹66 करोड़ करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही, प्रमोटर ग्रुप को वॉरंट्स देने और प्राइवेट प्लेसमेंट से फंड जुटाने की भी तैयारी है।
मार्केट कैप और शेयरहोल्डिंग
GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप ₹2,000 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इसमें से 73.98% हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है और 26.02% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास।
Source: Mint