Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में एराया लाइफस्पेसेस (Eraaya Lifespaces) का नाम फिर से सुर्खियों में है। इसकी सब्सिडियरी इबिक्स टेक्नोलॉजीज (Ebix Technologies) को ऑस्ट्रेलिया की एलायंज ग्रुप (Allianz Group) की कंपनी जीटी इंश्योरेंस (GT Insurance) से एक बड़ा कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस डील के तहत दोनों कंपनियां मिलकर ऑस्ट्रेलिया के इंश्योरेंस ब्रोकिंग सिस्टम को डिजिटल बनाने वाली हैं।
इबिक्स टेक्नोलॉजीज के डायरेक्टर आशीष जेटली ने कहा कि यह साझेदारी इंश्योरेंस सेक्टर को टेक्नोलॉजी के जरिए मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। जीटी इंश्योरेंस की एक्सपर्ट टीम और सनराइज एक्सचेंज की डिजिटल ताकत मिलकर एक बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी।
सनराइज एक्सचेंज क्या है?
सनराइज एक्सचेंज एक B2B डिजिटल इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जिसे इबिक्स ऑस्ट्रेलिया ऑपरेट करती है। यह हर महीने कई ब्रोकिंग फर्म्स को सर्विस देती है और ऑस्ट्रेलिया में इंश्योरेंस ट्रांजैक्शन का बड़ा हिस्सा इसी से होता है।
शेयर ने दिए मल्टीबैगर रिटर्न
एराया लाइफस्पेसेस भले ही पेनी स्टॉक हो, लेकिन इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न्स दिए हैं। इसके शेयर कभी ₹0.72 था, जो अब ₹46.48 तक पहुंच चुका है। पिछले चार सालों में इसने 6,355% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इसमें ₹1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू ₹54.55 लाख होती।
शेयर स्प्लिट और लेटेस्ट अपडेट
BSE डेटा के अनुसार कंपनी ने 6 दिसंबर 2024 को ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹1 में स्प्लिट किया था। हालांकि, इस लेख में जो रिटर्न बताया गया है, उसमें स्प्लिट का फायदा शामिल नहीं किया गया है।
शेयर प्राइस ट्रेंड
5 सितंबर 2025 को कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद जीटी इंश्योरेंस वाली डील की जानकारी दी थी। इसके बाद कंपनी का शेयर ₹46.18 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹45.53 से 1.43% ज्यादा है।
उतार-चढ़ाव भी रहा तगड़ा
शेयर ने लंबे समय में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, लेकिन पिछले एक साल में इसमें 61.81% की गिरावट भी आई है। 2025 में YTD बेसिस पर शेयर 60.12% गिरा है, लेकिन पिछले एक महीने में 3.38% ऊपर गया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन्स में इसमें 3.69% की गिरावट दर्ज की गई है।
52 हफ्तों में इसका हाई ₹316.90 रहा (7 अक्टूबर 2024) और लो ₹39.99 (14 अगस्त 2025)। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹880.63 करोड़ है।
Source: Mint