Mukul Agrawal ने फिर लगाया बड़ा दांव! इस बैंक के 1.4 करोड़ शेयर खरीदे, क्या अब तूफानी रिटर्न तय है?

घरेलू शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने एक और बैंक में निवेश किया है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक Jammu Kashmir Bank के शेयर में उन्होंने यह निवेश किया है. बैंक ने सोमवार, 7 जुलाई को ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न अपडेट किया है, जिसके में मुकुल अग्रवाल का भी नाम शामिल है. इसके अलावा एक और दिग्गज निवेशक संजीव अरोड़ा ने भी इस स्टॉक में निवेश किया है. हालांकि, अरोड़ा का इस बैंक में निवेश पहले से है.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अलावा बैंक ने सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के बिजनेस अपडेट भी जारी किए हैं. बताते चलें कि सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद Jammu Kashmir Bank का शेयर 2.6% गिरकर 111.22 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
सबसे पहले बैंक के बिजनेस अपडेट जानते हैं…

  • बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जून तिमाही के दौरान बिजनेस 2,49,784.15 करोड़ रुपये का रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,28,022.90 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर इसमें 9.5% की ग्रोथ दिखी है.
  • कुल डिपॉजिट की बात करें तो यह भी पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले यह 1,32,573.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,48,542.07 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसमें
    साल-दर-साल आधार पर 12.05% की ग्रोथ दिखी है.
  • बैंक के CASA डिपॉजिट में भी 2.91% की ग्रोथ दिखी है. पिछले कारोबारी साल जून तिमाही में यह 56980.96 करोड़ रुपये था, जोकि अब बढ़कर 67900.54 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
  • CASA रेश्यो 49.77% के मुकाबले 406 बेसिस प्वॉइंट घटकर 45.71% रहा.
  • ग्रॉस एडवांस की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 5.54% की गिरावट दिखी है और यह 98579.79 से बढ़कर 104039.84 करोड़ रुपये पर आ गया है.
  • बैंक ने बताया कि ग्रॉस इन्वेस्टमेंट रकम 33955.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 43310.58 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसमें साल-दर-साल आधार पर 27.55% की ग्रोथ दिखी है.

अब बात मुकुल अग्रवाल के हिस्सेदारी की…

बैंक के ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि मुकुल अग्रवाल के पास जून तिमाही में 1.27% हिस्सा है. अग्रवाल के पास इस बैंक के 1,40,00,000 शेयर हैं. इसके पहले यानी मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में मुकुल अग्रवाल को नाम नहीं था.
बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों को अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में उन निवेशकों केा नाम देना अनिवार्य है, जिनमें उनकी हिस्सेदारी 1% से ज्यादा है.

शेयर हिस्सा (मार्च 2025 तक)
Allcargo Gati 4.8
KDDL 3.4
Apollo Pipes 3.4
Neuland Laboratories 3.1
Suryoday Small Finance Bank 2.8
J Kumar Infraprojects 2.6
Sula Vineyards 2.2
Ajmera Realty 1.9
Hind Rectifiers 1.5
Nuvama Wealth 1.4
Indo Count 1.3
Strides Pharma 1.2
BSE 1.2
Deepak Fertilisers 1.2
India Metals & Ferro Alloys 1.1
Radico Khaitan 1.1
LT Foods 1.1

इसके अलावा संजीव अरोड़ा के पास इस स्टॉक में 1,34,38,226 शेयर यानी 1.22% हिस्सा है. मार्च तिमाही के दौरान भी इस बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में संजीव अरोड़ा का नाम था.
Jammu Kashmir Bank शेयर पर नजर
बीते एक महीने के दौरान Jammu Kashmir Bank शेयर करीब 3.8%की तेजी दिखी है. बीते 6 महीने के दौरान इस स्टॉक में करीब 14% की तेजी दिखी. बीते एक साल के दौरान स्टॉक्स में खास एक्शन नहीं देखने को मिला है. करीब 12.25 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस बैंकिंग शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 123.70 रुपये प्रति शेयर और 52-हफ्ते का निचला स्तर 86.61 रुपये प्रति शेयर रहा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें.

Source: CNBC