MRF ने फिर छीना सबसे महंगे Stock का ताज, इस कंपनी को छोड़ा पीछे, जानें कितनी है कीमत?

India’s Highest-Priced Stock: टायर बनाने वाली बड़ी कंपनी एमआरएफ (MRF) ने एक बार फिर सबसे मंहगे स्टॉक का ताज छीन लिया है। कंपनी ने पिछले कुछ महीने से लगातार तेजी की बदौलत एल्सिड इंवेस्टमेंट्स को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को एमआरएफ लिमिटेड के शेयर 2650 रुपये या 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,38,100 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं, जबकि मार्च में 1,02,124 रुपये के लेवल पर रिकॉर्ड लो लेवल को छुए थे।

नवंबर में बना था सबसे महंगा स्टॉक

वहीं, एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयर आज 547 रुपये या 0.42% टूटकर 1,29,300.35 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों का यह भाव नवंबर 2024 में 3,32,399.95 के लेवल पर बनाए गए ऑलटाइम हाई से करीब 60 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है। बता दें कि बीते साल अक्टूबर महीने में एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर सुर्खियों में आए थे। दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से एक स्पेशल कॉल ऑक्शन के दौरान इसके शेयरों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

एक दिन में 66,92,535% बढ़ा था शेयर

29 अक्टूबर 2024 को एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर एक दिन में 66,92,535% की बढ़ोतरी के साथ 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए थे। यह बढ़ोतरी बाजार नियामक सेबी की ओर से बुक वैल्यू से नीचे कारोबार कर रही होल्डिंग के लिए जायज मार्केट वैल्यू खोजने के लिए शुरू की गई पहल दौरान आई थी। इस स्पेशल ऑक्शन की बदौलत एल्सिड इन्वेस्टमेंट कुछ समय के लिए देश का सबसे महंगा स्टॉक बना गया।

MRF ने 1 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

बता दें कि MRF के शेयर पिछले एक महीने के दौरान 1.45 प्रतिशत की बढ़त हासिल किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है। वहीं, एक साल के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल की अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। इस दौरान इसके शेयर 117 प्रतिशत से अधिक बढ़े हैं।

1 साल में एल्सिड इन्वेस्टमेंट ने निवेशकों पर की पैसों की बारिश

वहीं, एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर पिछले एक महीने में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में 43 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ है। वहीं, एक साल के दौरान स्टॉक ने निवेशकों पर पैसों की बारिश की है। इस अवधि में यह 3,662,789.52% का रिटर्न दिया है। अगर पांच साल की बात करें, तो 1,422,342.24% का रिटर्न मिला है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint