Motilal Oswal ने इस डाटा सेंटर कंपनी के शेयर का घटाया टारगेट लेकिन अभी भी 43% तेजी की गुंजाइश बाक़ी

नई दिल्ली: इन्वेस्टमेंट की दुनिया में पिछले कुछ वर्षों में डाटा सेंटर थीम काफी तेजी से प्रचलित हुई है। जिस कारण से इस सेक्टर में ऑपरेट करने वाली कई सारी कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्टर्स की गहरी रुचि नजर आई है। इन्हीं में एक कंपनी अनंत राज लिमिटेड है। जो रियल एस्टेट सेक्टर के साथ डाटा सेंटर सेक्टर में व्यवसाय करती है। Anant Raj Ltd शेयर ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को 24% का रिटर्न दिया है। शेयर आने वाले समय में 43% का रिटर्न और दे सकता है। जी हां! ऐसा कहना है घरेलू बाजार की मशहूर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का।


कितना टारगेट प्राइस है?

अनंत राज लिमिटेड कंपनी जिसका मार्केट कैप 19854 करोड़ रुपए है। अनंत राज शेयर पर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने अपनी पुरानी खरीदारी की रेटिंग को ही बरकरार रखने का फैसला लिया है हालांकि उन्होंने टारगेट प्राइस को 1085 रुपए प्रति शेयर से घटा करके 807 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का नया घटाया हुआ टारगेट प्राइस भी संकेत कर रहा है कि अनंत राज शेयर अपने मौजूदा लेवल से 43% ऊपर जा सकता है।

Anant Raj शेयर मंगलवार के दिन 3.8% की तेजी के साथ 581 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।

मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा?

बीते 24 जुलाई 2025 को अनंत राज लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट पेश किया था मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इस बार के जून क्वार्टर में अनंत राज कंपनी का रेवेन्यू 590 करोड रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो उनके लगाए गए अनुमान से अधिक है।

रियल एस्टेट बिजनेस पर टिप्पणी

अनंत राज लिमिटेड जोकि रियल एस्टेट और डाटा सेंटर दोनों सेगमेंट में बिजनेस ऑपरेट करता है। उस पर मोतीलाल ओसवाल कहता है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2030 के बीच में अनंत राज कंपनी का रियल एस्टेट सेगमेंट का बिजनेस करीब 54 मिलियन स्क्वायर फीट का एरिया बिकवाली करने के लिए योग्य हो जाएगा।

डाटा सेंटर बिजनेस पर टिप्पणी

वहीं डाटा सेंटर सेगमेंट के बिजनेस पर टिप्पणी करते हुए मोतीलाल ओसवाल कहता है कि हमें उम्मीद है कि कंपनी का डाटा सेंटर सेगमेंट का थीम अच्छा रेवेन्यू जेनरेट करेगा। कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024 में 6 मेगावाट से बढ़कर के फाइनेंशियल ईयर 2032 तक करीब 307 मेगावाट के लक्ष्य तक पहुंचने की कैपेसिटी रखती है। इस दौरान कंपनी का क्लाउड सर्विस 0.5 मेगावाट से 77 मेगावाट तक बढ़ सकती है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times