Monarch Surveyors IPO GMP Today: सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड (Monarch Surveyors & Engineering Consultants Limited) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, जबकि 24 जुलाई तक शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। कंपनी इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 93.75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। मंगलवार को IPO खुलते ही कुछ घंटे में 7.5 गुना सब्सक्राइब हो गया।
रिटेल इन्वेस्टर्स को खर्च करने होंगे इतने रुपये
मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के माध्यम से 37.50 लाख फ्रेश इक्विटी जारी करेगी। कंपनी ने इसके लिए 237 से 250 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स को निवेश के लिए कम से कम 2 लॉट यानी 1200 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसकी वैल्यू 2,84,400 रुपये है।
यहां होगा पैसों का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नई मशीनों को खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी का टार्गेट है कि वह अपनी ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाए और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में अपनी सर्विसों को और मजबूत करे।
GMP में तूफानी तेजी
बता दें कि IPO की भारी डिमांड के साथ-साथ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी भारी उछाल देखने को मिला है। आज दोपहर को मोनार्क सर्वेयर्स का GMP 165 रुपये प्रति शेयर था, जबकि कुछ दिन पहले के 135 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर इस GMP को IPO के अपर बैंड 250 रुपये के साथ जोड़ा जाए, तो शेयर की लिस्टिंग 415 रुपये पर हो सकती है। यानी, निवेशकों को करीब 66% का शानदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि, केवल अच्छे GMP के भरोसे निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए।
Source: Mint