M&M का बड़ा दांव: बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी से ₹555 करोड़ की डील – जानिए डिटेल

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने Isuzu Ltd. (SML) में जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन और Isuzu Motors Limited से 58.96 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील M&M की भारत के कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. इस अधिग्रहण के बाद, M&M अब SEBI के टेकओवर नियमों के अनुसार SML के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर शुरू करेगा.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पुनर्गठन
इस रणनीतिक निवेश के साथ SML के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पुनर्गठन किया गया है. महिंद्रा ग्रुप के प्रेसिडेंट – एयरोस्पेस & डिफेंस, ट्रक, बस और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट विनोद सहाय को 3 अगस्त 2025 से SML इसुज़ु का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जबकि वेंकट श्रीनिवास 1 अगस्त 2025 से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की भूमिका संभालेंगे.

इसके अलावा बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर SML Mahindra Limited करने की मंजूरी दी है, जो कि आवश्यक रेगुलेटरी और शेयरहोल्डर अप्रूवल के अधीन होगा.

₹555 करोड़ रुपये में हुई डील
इस अधिग्रहण की कुल कीमत 555 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो प्रति शेयर 650 रुपये के हिसाब से है. यह डील M&M के लिए 3.5 टन से ऊपर के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में रणनीतिक कदम है, जहां उसकी वर्तमान हिस्सेदारी सिर्फ 3 फीसदी है. इसके मुकाबले कंपनी का सब-3.5 टन लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में 54.2 फीसदी का मजबूत मार्केट शेयर है.
इस डील के माध्यम से महिंद्रा अपने CV सेगमेंट में मार्केट शेयर को दोगुना कर 6 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रख रही है और वित्त वर्ष 2031 तक इसे 10 से 12 फीसदी तथा वित्त वर्ष 2036 तक 20 फीसदी से अधिक करने की योजना है.
SML Isuzu एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी
1983 में स्थापित SML Isuzu एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है, जिसकी मजबूत उपस्थिति इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल स्पेस में है. यह ILCV बस सेगमेंट में 16 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है और इसके विश्वसनीय ब्रांड्स एवं देशभर में फैले डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए जानी जाती है.

Source: CNBC