MGL Q1 2025 Results: एमजीएल के नतीजे अनुमान से बेहतर है मुनाफा और मार्जिन- शेयर में तेजी

मुंबई गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Mahanagar Gas Ltd (MGL) ने जून तिमाही (Q1FY26) के लिए शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा, आय, और EBITDA तीनों ही बाजार के अनुमानों से बेहतर निकले हैं. साथ ही, EBITDA मार्जिन में भी तगड़ा सुधार हुआ है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर 3 फीसदी बढ़कर 1550 रुपये के पार पहुंच गया है.

तिमाही आधार पर यानी जनवरी मार्च तिमाही के मुकाबले अप्रैल जून तिमाही में प्रॉफिट में 28.6% की बढ़त आई है. रेवेन्यू 5.96% बढ़कर ₹1,976 करोड़ रुपये हो गया है.

Q1FY26 Actual Q4FY25 अनुमान
मुनाफा (PAT) ₹324 करोड़ ₹252 करोड़ ₹274 करोड़
आय (Revenue) ₹1,976 करोड़ ₹1,864 करोड़ ₹1,829 करोड़
EBITDA ₹485.4 करोड़ ₹379 करोड़ ₹405 करोड़
EBITDA मार्जिन 24.6% 20.3% 22.2%

EBITDA में शानदार 28.28% की ग्रोथ आई है. EBITDA मार्जिन में 400 bps (basis points) का सुधार है. अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन: सभी प्रमुख फाइनेंशियल पैरामीटर्स अनुमान से बेहतर हैं, जिससे स्टॉक पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है.

मार्जिन में सुधार: पिछली तिमाही के मुकाबले EBITDA मार्जिन में तेज सुधार बताता है कि कंपनी ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर अच्छा काम किया है.डिमांड ग्रोथ मजबूत: PNG और CNG सेगमेंट्स से अच्छी डिमांड की झलक मिल रही है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC