शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच जून महीने में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में जमकर पैसे लगाए। पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट इंफ्लो 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23,587 करोड़ रुपये रहा। म्यूचुअल फंड निवेश में इस बढ़ोतरी ने पिछले पांच महीने की निकासी का सिलसिला तोड़ दिया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने बुधवार को ताजे आंकड़े जारी किए। AMFI ने कहा कि लगातार 52वें महीने म्यूचुअल फंड स्कीम्स में नेट फ्लो पॉजिटिव बना रहा है। इससे निवेशकों के बढ़ते विश्वास का पता चलता है।
SIP के जरिए इतना हुआ निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, जून 2025 के दौरान सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में 27,269 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि बीते महीने मई में 26,688 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। मोतीलाल ओसवाल एएमसी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘रिटेल इन्वेस्टर्स का विश्वास बढ़ते इन्वेस्टमेंट फ्लो को दिखाता है। यह इंडस्ट्री और भारतीय बाजार के लिए काफी सकारात्मक बात है।’
5 महीने की गिरावट का टूटा सिलसिला
बता दें कि पांच माह की लगातार गिरावट के बाद इक्विटी फंड में नेट इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। इक्विटी फंड्स का नेट फ्लो दिसंबर में घटकर 41,156 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इसके अलावा, फरवरी में 29,303 करोड़ रुपये था और मार्च में 25,082 करोड़ रुपये था। इसके बाद, अप्रैल महीने में यह घटकर 24,269 करोड़ रुपये रह गया था।
केवल इस कैटेगरी में हुई निकासी
अधिकतर इक्विटी सेगमेंट में जून में जहां अच्छा निवेश हुआ, वहीं इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाएं (ELSS) एकमात्र ऐसी कैटेगरी रही जिसमें 556 करोड़ रुपये की नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया। इक्विटी फंड कैटेगरियों में फ्लेक्सी कैप फंड ने जून में सबसे ज्यादा 5,733 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया।
लॉर्ज कैप कैटेगरी में इतना निवेश
इसके अलावा, स्मॉल कैप फंड में 4,024 करोड़ रुपये और मिड कैप में 3,754 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश हुआ। इसके अलावा, लार्ज कैप फंड में 1,694 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जून में 49,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ, जो मई के 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इस निवेश से इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट जून तक बढ़कर रिकॉर्ड 74.4 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो मई के आखिर में 72.2 लाख करोड़ रुपये था। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में जून में निवेशकों की रुचि में भारी वृद्धि देखी गई और इसमें 2,081 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जो जनवरी के बाद से सबसे अधिक मासिक निवेश है। मई में इसमें 292 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।
बॉन्ड फंड में भी हुई निकासी
दूसरी ओर, ऋण या बॉन्ड फंड में जून महीने में 1,711 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी दर्ज की गई जबकि मई में निकासी का आंकड़ा 15,908 करोड़ रुपये था। इससे पहले, अप्रैल में फंड ने 2.2 लाख करोड़ रुपये का चौंका देने वाला निवेश दर्ज किया गया था।
एजेंसी इनपुट के साथ
Source: Mint