Merger News: बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले कंपनी का मर्जर पर बड़ा एलान

Laurus Labs ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने से पहले मर्जर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसकी सब्सिडियरी Laurus Synthesis का Unit-1 डिमर्ज कर Sriam Labs में मर्ज किया जाएगा. जबकि Laurus Synthesis का बाकी कारोबार सीधे Laurus Labs Limited में मर्ज होगा. कंपनी ने कहा कि उसने गुरुवार (21 अगस्त 2025) को बोर्ड मीटिंग में एक Composite Scheme of Arrangement को मंजूरी दी है.

क्या है कंपनी का प्लान
कंपनी ने बताया कि इस योजना के तहत – Laurus Synthesis Private Limited (LSPL) का Unit-1 डिमर्ज होकर Sriam Labs Private Limited में मर्ज किया जाएगा. Sriam Labs भी Laurus Labs की एक सब्सिडियरी है. Laurus Synthesis का बाकी बिज़नेस (Unit-1 को छोड़कर पूरा LSPL) Laurus Labs Limited में मर्ज किया जाएगा और LSPL का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. इसे winding up की प्रक्रिया से गुजरे बिना खत्म किया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि इस योजना की Appointed Date 1 अप्रैल 2026 होगी या फिर वह तारीख होगी जिसे NCLT (National Company Law Tribunal) या अन्य संबंधित प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किया जाएगा.
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को कंपनी के शेयर 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 889.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 100.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC