क्या दी है स्प्लिट की जानकारी
एमसीएक्स ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 2-2 रुपये के 5 शेयरों में स्प्लिट करने का फैसला लिया है. एमसीएक्स के मुताबिक रिटेल निवेशकों के बड़े वर्ग तक स्टॉक का पहुंच बनाने के लिए स्प्लिट किया जा रहा है. एक्सचेंज ने जानकारी दी कि स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट आने वाले समय में तय की जाएगी.
कैसे रहे नतीजे
एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 49.9% की बढ़ोतरी के साथ 203 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 135.4 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय 28.2% बढ़कर 373 करोड़ रुपये रही, जो पहले 291 करोड़ रुपये पर थी.
EBITDA में भी 51.1% की जोरदार वृद्धि हुई और यह 241.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 159.8 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन में भी सुधार देखा गया, जो बढ़कर 64.7% हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 54.9% था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC