Mazagon Dock ने 70,000 करोड़ रुपये की डील पर दी सबसे जरूरी जानकारी, मंगलवार को शेयर पर नजर

Mazagon Dock Shipbuilders Limited ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को साफ किया कि कंपनी Thyssenkrupp Marine Systems के साथ 70,000 करोड़ रुपये में पनडुब्बी डील को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं. Mazagon Dock ने इस पर कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण विंग (ADG ACQ-Tech (M&S)) ने 14 जनवरी को लिखित रूप से जानकारी दिया था कि कंपनी का P75W प्रोजेक्ट के लिए बोली अगले चरण के लिए योग्य है.

16 जनवरी को सशक्त समिति ने कंपनी की कमर्शियल बिड खोली थी. हालांकि, इसके बाद रक्षा मंत्रालय के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए कोई बातचीत शुरू नहीं हुई.
Mazagon Dock का शेयर सोमवार, 25 अगस्त को 4% उछलकर 2,799 रुपये पर पहुंच गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रक्षा मंत्रालय ने कंपनी को जर्मनी की Thyssenkrupp Marine Systems के साथ 70,00 करोड़ रुपये के P-75(I) प्रोग्राम के तहत छह पनडुब्बियों के निर्माण के लिए लागत पर बातचीत शुरू करने की मंजूरी दी है.

कैसे रहे थे Mazagon Dock के नतीजे?
कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी में साल-दर-साल आधार पर 11.4% की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद यह 2,357 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,625.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी सालाना आधार पर 35% घटकर के साथ 696 करोड़ रुपये से घटकर 452 करोड़ रुपये पर आ गया है.
कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 642 करोड़ रुपये से 53% घटकर 301 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की मार्जिन 27.4% के मुकाबले 11.4% रही थी.
Mazagon Dock : शेयर प्रदर्शन
करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाला यह शेयर सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद 1.88% की बढ़त के साथ 2,751.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. बीते 6 महीने के दौरान इस शेयर में 29% की तेजी दिखी है. वहीं बीते एक साल और 2025 में अब तक शेयर ने 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 3,775 रुपये और निचला स्तर 1,918.05 रुपये प्रति शेयर रहा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC