मझगांव डॉक शेयर में गिरावट के बाद या फिर जून क्वार्टर के रिजल्ट के बाद इस शेयर में निवेश करना सही रहेगा? आईए जानते हैं बाजार के टॉप ब्रोकरेज की मदद से
दी Buy की रेटिंग
जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद मझगांव डॉक के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने खरीदारी करने की रेटिंग को जारी रखने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक 3858 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।
एंटीक ब्रोकरेज का कहना है कि हालिया क्वार्टर में इस डिफेंस कंपनी का हाई लेवल पर पहुंच चुका प्रोविजन कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है। एंटीक ब्रोकरेज उम्मीद कर रही है कि स्कॉर्पिन और पी751 सबमरीन जैसे फॉलो अप ऑर्डर की वजह से कंपनी के ऑर्डर बुक में मजबूती बनी रहेगी जो मीडियम टर्म में कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।
ब्रोकरेज एंटीक मझगांव डॉक कंपनी के बड़े ऑर्डर पाइपलाइन, कंपनी के सबमरीन बनाने की मजबूत पोजीशन और सरकार के द्वारा लगातार शिप डेवलपमेंट पर फोकस करने की वजह से मझगांव डॉक कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया रख रही है।
सेलिंग प्रेशर जारी
मझगांव डॉक शेयर पिछले 3 महीने से जबरदस्त सेलिंग प्रेशर के दौर से गुजर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 महीने में शेयर का 11% से अधिक गिर चुका है। वहीं पिछले 1 महीने में 15% नेगेटिव रिटर्न देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 8% की बड़ी गिरावट देख चुका है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times