Max Financial का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 94 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 280 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में भारत डायनैमिक्स, आरबीएल बैंक, पीआई इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, कोफोर्ज और ओरैकल फाइनेंशियल के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ ग्लेनमार्क फार्मा, प्रेस्टीज एस्टेट्स, पेटीएम, पीएफसी, आईआईएफएल फाइनेंस, कॉनकॉर के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25400, 25500 और 25600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25300, 25200 और 25100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57200, 57400 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57000, 56800 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

JSPL Future : खरीदें- 946 रुपये, टारगेट – 970 रुपये, स्टॉपलॉस – 935 रुपये

IndusInd Bank Future : खरीदें – 850 रुपये, टारगेट – 885 रुपये, स्टॉपलॉस – 835 रुपये

Oberoi Realty Future : खरीदें – 1840 रुपये, टारगेट – 1885 रुपये, स्टॉपलॉस -1820 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Max Financial

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Max Financial पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Max Financial की जुलाई की एक्सपायरी वाली 1580 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 41.30 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 65 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 25 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl