कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 38414 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 35531 करोड़ रुपये थी. यह भी CNBC-TV18 के 36190 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर रही है. हालांकि EBITDA में गिरावट दर्ज की गई है. यह 11.2 फीसदी घटकर 3997 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 4502 करोड़ रुपये था. वहीं, EBITDA मार्जिन 12.7 फीसदी से घटकर 10.4 फीसदी रह गया है. कंपनी की अन्य आय (Other Income) 975 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,823 करोड़ रुपये रही है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 12,521.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 4.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC