Market trend : तंग दायरे में धूम रहे सेंसेक्स-निफ्टी, 4 जुलाई को मुनाफे वाले ट्रेड पकड़ने के लिए इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : शुक्रवार, 4 जुलाई को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में फिर से सपाट शुरुआत देखने को मिली है। निफ्टी और सेंसेक्स सीमित दायरे में कंसोलीडेशन के फेज को जारी रखे हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी भी 9.00 अंक यानी 0.04 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहा है। दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार, 3 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में 25,500 से ऊपर टिके रहने के बाद निफ्टी इंडेक्स ने अपनी बढ़त खो दी और वीकली एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन 25,400 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने इंट्राडे हाई से 600 अंक नीचे गिर गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3 जुलाई को नेट सेलिंग की और भारतीय शेयर बाजार में 1,481 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस बीच, एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,333 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर निवेशकों को राहत प्रदान की।

कल इंडिया VIX में 0.48 फीसदी की गिरावट आई और यह 12.38 पर बंद हुआ, जो इसकी मनोवैज्ञानिक अधिकतम रेंज 15 से काफी नीचे है। लगातार कम हो रही वोलैटिलिटी बाजार में भरोसा बढ़ने और घबराहट कम होने का संकेत है। ये ऐसी स्थिति है जो आमतौर पर धीमी लेकिन स्थिरता भरी तेजी के लिए सहायक होती है।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

थकान के शुरुआती संकेत दिखने लगे हैं। निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहा है। कई इंट्राडे प्रयासों के बावजूद, लगातार बिक्री का दबाव बना हुआ है। फिर भी, सूचकांक अपने 10- और 20-ईएमए स्तरों से ऊपर कारोबार कर रहा है, यह एक निगेटिव उलटफेर के बजाय एक स्वस्थ विराम प्रतीत हो रहा है।

वर्तमान में, निफ्टी एक अहम सप्लाई जोन के आसपास संघर्ष कर रहा है। रेजिस्टेंस धीरे-धीरे 25,500-25,600 रेंज की ओर बढ़ रहा है। ऐसे स्तर जो कॉल राइटर्स की ओर से भी काफी एक्शन में रहते हैं वो अब तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर रहे हैं।

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि 25,300 का स्तर निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट जोन के रूप में उभरा है। निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म 10- और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसके लिए कुशन का काम कर रहा और अंतर्निहित मांग में मजबूती संकेत है। 25,600 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग फिर से तेजी को जगा सकती है। इस तेजी के चलते निफ्टी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर जा सकता है। इसके विपरीत, 25,300 से नीचे जाने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,000 की ओर गिर सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl