दलाल स्ट्रीट पर गुरुवार, 3 जुलाई को एक और सपाट शुरुआत देखने को मिली है। निवेशक आगे के ट्रिगर्स के लिए तिमाही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 7.10 बजे, के आसपास GIFT निफ्टी इंडेक्स 37 अंक या 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 25,567.5 पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त खो दी और मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक 9 जुलाई के अमेरिकी ट्रेड टैरिफ की समय सीमा से पहले सतर्क नजर आ रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक,एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव,एफआईआई की बिकवाली और ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख ने मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित किया। एक्सचेंज की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2 जून को एफआईआई 1,562 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की। इसके विपरीत, डीआईआई 3,037 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट खरीदार रहे।
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 12.44 पर बंद हुआ, जो 15 अंक के मनोवैज्ञानिक लेवल से काफी नीचे है। लगातार कम होती वोलैटिलिटी निवेशकों के बढ़ते भरोसे और कम होते डर का संकेत है।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 2 जुलाई को गिरकर 0.78 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.88 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
वर्तमान में इंडेक्स 25,640 और 25,740 के बीच के सप्लाई जोन में जूझ रहा है,जो एक अनफिल्ड गैप के साथ मेल खाता है जो अब तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है। नीचे की ओर, 25,300-25,400 जोन एक मजबूत डिमांड जोन के रूप में उभरा है।
सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, 10-डे और 20-डे ईएमए से ऊपर ट्रेड कर रहा है। ये डाइनेमिक सपोर्ट के रूप में काम कर रहे हैं और आगे आनी वाली किसी गिरावट में मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर सकते हैं । 25,750 अंक से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग बाजार में और जोश भर सकती है और निफ्टी के लिए 26,000 के मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस का रास्ता खुल सकता है। इसके विपरीत, 25,300-25,400 बैंड की ओर कोई भी गिरावट अगले हाई से पहले एक अच्छा बेस बिल्डिंग का मौका होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl