Market This Week: 5 दिन में 1 लाख बने 1.40 लाख रुपये, गिरावट के बीच इन स्टॉक्स में कमाई

शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. बाजार पर हफ्ते के दौरान नतीजों का असर रहा है. इस हफ्ते छोटे और मझौले स्टॉक्स में भी नुकसान देखने को मिला है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने पिछले हफ्ते की बढ़त को गंवाया वहीं लार्ज कैप में लगातार चौथे हफ्ते की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी इस हफ्ते के अंत में 24850 के स्तर से भी नीचे बंद हुआ है. हालांकि हफ्ते के दौरान स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन बना रहा. इस दौरान 25 से ज्यादा स्मॉलकैप ऐसे रहे जहां 10 से 40 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला. यानि हफ्ते के 5 सत्र में इन स्टॉक्स के निवेशकों के औसतन 1 लाख रुपये बढ़कर 1.4 लाख रुपये तक बन गए.

कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन
इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 294.64 अंक यानी 0.36% गिरकर 81,463.09 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 131.4 अंक यानी 0.52% टूटकर 24,837 पर बंद हुआ. इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 2.5% की गिरावट दर्ज की गई है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.7% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5% नीचे गया. बीएसई लार्जकैप इंडेक्स लगातार चौथे हफ्ते गिरा और इस हफ्ते 0.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने इस हफ्ते भी शेयर बाजार में बिकवाली जारी रखी. ये उनकी लगातार चौथे हफ्ते की बिकवाली रही उन्होने हफ्ते में 13,552.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने खरीदारी की और 17,932.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, इसके साथ यह लगातार 14वां हफ्ता रहा जब DIIs ने बाजार में निवेश किया. इस महीने अब तक FIIs ने कुल 30,508.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 39,825.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
सेक्टर की बात करें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.7% की गिरावट आई. निफ्टी रियल्टी में करीब 5%, आईटी में 4% और ऑयल एंड गैस व FMCG इंडेक्स में 3.5% की गिरावट रही. हालांकि, निफ्टी बैंक, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली.
कहां हुई कमाई
हफ्ते के दौरान 25 स्मॉलकैप में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. वहीं 5 स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. एक स्टॉक 40 फीसदी बढ़ा है. वहीं 10 फीसदी से ज्यादा नुकसान वाले स्टॉक्स की संख्या 10 से ज्यादा रही सबसे ज्यादा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 35 फीसदी गिरा.
वहीं बढ़ने वालों में Infobeans Technologies हफ्ते में 40 फीसदी, KIOCL हफ्ते के दौरान 24 फीसदी, Tilaknagar Industries इस दौरान 24 फीसदी, Master Trust 22 फीसदी और SML Isuzu हफ्ते के दौरान 20 फीसदी बढ़ा है. पीएनबी गिल्ट्स, फोर्स मोटर्स , डेटामेटिक्स ग्लोबल में 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. बोरोसिल रीन्यूएबल, एवेरेडी इंडस्ट्रीज, एस एच केलकर, वीएसटी टिलर्स 10 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC