Market This Week: बाजार में गिरावट लेकिन छोटे शेयर दौड़े, यहां 42% तक मिला रिटर्न

शेयर बाजार में ये हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा है प्रमुख इंडेक्स में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है हालांकि ब्रॉड मार्केट का प्रदर्शन बेहतर रहा है. वहीं छोटे शेयरों में तेजी देखने को मिली. बाजार में हफ्ते के दौरान विदेशी संकेतों, कंपनियों के तिमाही अपडेट का असर रहा. अब अगले हफ्ते के लिए बाजार की नजर टैरिफ को लेकर होने वाले एलानों पर रहेगी.

कैसा रहा इस हफ्ते का कारोबार
हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 626 अंक यानि 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 83433 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 177 अंक यानि 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 25461 के स्तर पर बंद हुआ है. हफ्ते के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ा है. मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि लार्ज कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा है.

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी, बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरा है. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 2.7 फीसदी बढ़ा है. हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में भी बढ़त रही है.
हफ्ते के दौरान एफआईआई ने 6604 करोड़ रुपये के बराबर की इक्विटी बेची है. वहीं डीआईआई ने 7609 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर की इक्विटी खरीदी है.
कहां हुई इस हफ्ते कमाई
हफ्ते के दौरान 15 से ज्यादा स्टॉक में 15 फीसदी या उससे ज्यादा की बढ़त रही है. वहीं 5 से ज्यादा स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. Gabriel India में हफ्ते के दौरान 42 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. Sindhu Trade Links में 37 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. PC Jeweller में करीब 35 फीसदी की बढ़त दिखी. SML Isuzu 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. Nacl Industries में 27 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. Heranba Industries 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC