Market This week: टैरिफ चिंताओं के बीच बाजार में दूसरे सप्ताह भी गिरावट रही जारी, रुपया 41 पैसे टूटा

Market This week:  वीकली आधार पर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली। दरअसल, यूएस टैरिफ की योजना पर बनी अनिश्चितता, अर्निंग सीजन की निराशाजनक शुरुआत, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में देरी के कारण बाजार में अस्थिरता देखने को मिली। यहीं कारण है कि सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% से ज्यादा गिरे। 11 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 932.42 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 311.15 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Titan Company, Union Bank of India, Indus Towers, Hindustan Zinc, Info Edge India और Vedanta टॉप लूजर रहा। वहीं Godrej Consumer Products, Waaree Energies, Dabur India, Mankind Pharma, Kotak Mahindra Bank और Power Finance Corporation निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Bharat Forge, Aarti Industries, Bharti Hexacom, Solar Industries India, Endurance Technologies, Aurobindo Pharma, Sona BLW और Precision Forgings में दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ Relaxo Footwears, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Schaeffler India, Delhivery, Emami, Premier Energies, Cummins India, AWL Agri Business, and Prestige Estates Projects में 5-11 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। Dreamfolks Services, Hampton Sky Realty, Paras Defence and Space Technologies, Sadhana Nitrochem, Garware Hi-Tech Films, KR Rail Engineering, Sindhu Trade Links, Sharda Cropchem, Sigachi Industries, Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation, HLE Glascoat, Nacl Industries, Indian Metals & Ferro Alloys में 7-14 फीसदी टूटा।

वहीं दूसरी तरफ Peninsula Land, Jaiprakash Power Ventures, John Cockerill India, Dish TV India, Shiva Cement, Force Motors, and ACME Solar Holdings में15-39 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स बीते हफ्ते 4.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स 3 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 2.7 फीसदी , मेटल, एनर्जी, ऑटो , पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा जबकि पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली।

बीते हफ्ते Bharti Airtel के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद Titan Company, HCL Technologies, और Tata Consultancy Services का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Kotak Mahindra Bank, Hindustan Unilever, और Bajaj Finance के मार्केटकैप में सबसे बढ़त देखने को मिला।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दूसरे सप्ताह में अपनी बिकवाली जारी रखी और 4,511.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12वें सप्ताह में अपनी खरीदारी जारी रखी और 8,291 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें।

भारतीय रुपया दो सप्ताह से जारी बढ़त के सिलसिले पर तोड़ता नजर आया और 11 जुलाई को 41 पैसे गिरकर 85.80 प्रति डॉलर पर आ गया, जबकि 4 जुलाई को यह 85.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Market Next Week: अगले हफ्ते भी निफ्टी में दिख सकता है दबाव, इंडेक्स की जगह चुनिंदा स्टॉक में लगाएं पैसा

Source: MoneyControl