Stock markets : शुक्रवार 4 जुलाई को आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। तेल-गैस, IT और रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। फार्मा, PSE और FMCG इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं। मेटल और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स 193 प्वाइंट चढ़कर 83,433 पर बंद हुआ है। वहीं,निफ्टी 56 प्वाइंट चढ़कर 25,461 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 240 प्वाइंट चढ़कर 57,032 पर बंद हुआ है। जबकिमिडकैप 6 प्वाइंट गिरकर 59,678 पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में खरीदारी रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 85.39 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना है हाई वोलैटिलिटी और मिलेजुले संकेतों के मौजूदा माहौल में, ट्रेडरों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बनाए रखते हुए “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति अपनाएं। लीवरेज्ड ट्रेंडिंग में खास सतर्कता बरतें। तेजी के दौरान आंशिक मुनाफा बुक करना और टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल करना जोखिम को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद करेगा। नई लॉन्ग पोजीशन तभी ली जानी चाहिए, जब निफ्टी 25,600 के स्तर के ऊपर टिका रहे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार में एक ठहराव देखने को मिल रहा है। निवेशक मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और अमेरिकी टैरिफ टाइम लिमिट से पहले वेट एंड वॉच रणनीति अपना रहे हैं। FII की मौजूदा बिकवाली जोखिम से बचने के नजरिए का संकेत है। वहीं, DII की खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है। हाल की तेजी के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स टॉप वैल्यूएशन लेवल के पास मंडरा रहे हैं, जिससे आगे की तेजी बाधित हो रही है। अब बाजार की नजर पहली तिमाही के नतीजों और ट्रेड पर होने वाली डील्स से जुड़ी खबरों पर रहेगी। मिड– और स्मॉल-कैप स्पेस, बाजार की हाल की रिकवरी के बाद अधिक स्टॉक-स्पेसिफिक हो गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl