Stock market : 9 जुलाई को सीमित दायरे में हुए कारोबार के दौरान भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रहा और निफ्टी 25,500 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 83,536.08 पर और निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,476.10 पर बंद हुआ। लगभग 1973 शेयरों में तेजी आई , 1888 शेयरों में गिरावट आई और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई।
निफ्टी केसबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया शामिल रहे। सेक्टोरल फ्रंट पर मेटल, रियल्टी और तेल एवं गैस इंडेक्स 1.4 फीसदी नीचे बंद हुए। मीडिया, आईटी, पीएसयू बैंक 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुए। जबकि एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.3-0.8 फीसदी ऊपर बंद हुए।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। लेकिन सत्र के आखिरी हिस्से में अचानक आई गिरावट के कारण निफ्टी 46.40 अंकों की गिरावट के साथ 25,476.10 पर बंद हुआ। एफएमसीजी में सबसे अधिक तेजी रही। उसके बाद ऑटो का स्थान रहा, जबकि रियल्टी और मेटल में 1.40 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मिडकैप कमोबेश निफ्टी 50 के साथ कदमताल मिलाता दिखा।, जबकि स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया। फ्लैग और पोल फॉर्मेशन के टूटने के बावजूद, निफ्टी तेजी के रुझान का लाभ उठाने में विफल रहा और एक बियरिश कैंडल बनाई। अब निफ्टी के लिए 25,580 पर तत्काल रेजिस्टेंस और 25,430 पर तत्काल सपोर्ट है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में जोरदार तेजी के बाद सीमित दायरे में कारोबार हुआ और इसे 25,500-25,550 के आसपास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। ऑवरली चार्ट पर, इंडेक्स 50-घंटे के सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया है, जबकि आरएसआई भी 50 अंक से नीचे चला गया है, जो कमजोरी का संकेत है। हालांकि, यह 25,200-25,250 के ब्रेकआउट जोन से ऊपर बना हुआ है, जो शॉर्ट टर्म में तत्काल सपोर्ट प्रदान कर सकता है। जब तक यह लेवल कायम रहता है, व्यापक रुझान पॉजिटिव बना रह सकता है। 25,550 से ऊपर की चाल से नई तेजी आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl