Market outlook : बाजार में उतार-चढ़ाव संभव, सर्तक नजरिए के साथ बनाएं निवेश की रणनीति – दिलीप भट्ट

मार्केट ट्रेंड पर बात करते हुए पैडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि अब तक आए निफ्टी कंपनियों के नतीजों की बात करें तो ये उम्मीद से खराब रहे हैं। लेकिन ब्रॉडर मार्केट के नतीजों को भी देखें तो ये मिलेजुले रहे हैं। कुल मिलाकर अभी तक आए नतीजे उम्मीद से खराब रहे हैं। कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री से भी इस तरह के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि दूसरी तिमाही से स्थितियों में सुधार होगा। आगे चल कर तीसरी या चौथी तिमाही से ही अर्निंग्स में सुधार की उम्मीद है।

उन्होंने आगे का कि अगर 3-4 तिमाही में अर्निंग्स में सुधार होता है तो भी 11-12 फीसदी के आसपास चल रहे निफ्टी EPS ग्रोथ में थोड़ा बहुत डाउन ग्रेड हो सकता है। बाजार की दिशा साफ नहीं हैं। बाजार इस समय निवेशकों के फेवर में नहीं है। बाजार ओवर वैल्यू जोन में घूम रहा है। जब तक बाजार को एफआईआई से फुल सपोर्ट नहीं मिलता तब तक ये साइवेज बना रहेगा, या कंसोलीडेशन फेज में रहेगा।

दिलीप भट्ट का कहना है कि आईटी कंपनियों के लिए चैंलेंजेंज बने हुए हैं। इनकी स्थिति में जल्द सुधार होने के संकेत नहीं हैं। 3-4 तिमाही में ही इनके नतीजों में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। आईटी सेक्टर की ग्रोथ पर सवालिया निशान बने हुए हैं। इस सेक्टर की रिकवरी में समय लग सकता है। हमें आईटी सेक्टर में जल्दबाजी में खरीदारी करने से बचना चाहिए। आईटी में वेट एंड वॉच के मोड में रहने की सलाह है।

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि इस सेक्टर में बहुत अच्छी उम्मीद नजर आ रही है। ग्रामीण इलाकों की ग्रोथ में तेजी इस सेक्टर के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है। लेकिन शहरी ग्रोथ में नरमी इस सेक्टर के लिए चिंता का विषय है। महंगाई में कमी आने से भी इस सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। इस सेक्टर के लिए अगली 3-4 तिमाहियां अच्छी रह सकती हैं। आईटीसी, कोलगेट, नेस्ले, एचयूएल और डाबर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

कैपिटल मार्केट से जुड़े एएमसी शेयरों पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि इस सेक्टर में आगे भी ग्रोथ होती रहेगी लेकिन वर्तमान स्तरों पर इनके वैल्यूएशन बहुत महंगे हैं। अगर आपको एएमसी शेयरों से पैसे बनाने हैं तो कम से कम 2-3 साल के नजरिए से निवेश करें। जिनके पास ये शेयर हैं वे बने रहें लेकिन अगर शॉर्ट टर्म के नजरिए से निवेश करना है तो इन शेयरों से दूर रहें।

होटल शेयरों पर अपनी राय देते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि वर्तमान स्तरों पर ये शेयर महंगे लग रहे हैं। इन शेयरों में अगली 2-3 तिमाहियों में दबाव रह सकता है। इस सेक्टर में इंडियन होटल्स और आईटीसी होटल्स उनकी टॉप पिक्स है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि इन शेयरों में निवेश करने में जल्दबाजी न करें, वेट एंड वॉच मोड में रहें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं हैयूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

Source: MoneyControl