Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में चौथे दिन भी बढ़त जारी रही और 9 जून को निफ्टी 25,100 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 82,445.21 पर और निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 25,103.20 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2667 शेयरों में तेजी आई, 1374 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी,ऑयल एवं गैस, पावर, और पीएसयू बैंक इंडेक्स एक-एक फीसदी ऊपर बंद हुए।
निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक,एक्सिस बैंक,जियो फाइनेंशियल और ट्रेंट आज के टॉप गनर रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक,टाइटन कंपनी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स और इटरनल नुकसान में रहे।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मजबूत घरेलू निवेश और सेंटीमेंट में सुधार के कारण छोटे और मध्यम आकार के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। लेकिन कई सेक्टरों शेयरों के भाव महंगे है और ये उनके फंडामेंटल्स से मेल नहीं खा रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को अपनी उम्मीदों को कम रखना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए। मजबूल अर्निंग, सही वैल्यू और क्वालिटी वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बावजूद निफ्टी बहुत ज्यादा तेजी नहीं दिखा पाया और पूरे दिन सीमित दायरे में रहा, अंततः यह 100.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,103.20 पर बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टरों ने दिन का अंत हरे रंग में किया। पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। इसके बाद आईटी और मेटल का नंबर रहा। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन का क्रम जारी रखा। इसके चलते मिड और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सों में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
हालांकि निफ्टी अपने लंबे कंसोलीडेशन के दौर से बाहर आ गया है, लेकिन ब्रेकआउट कैंडल बहुत उत्साहजनक नहीं है और किसी उलटफेर की संभावना का संकेत दे रहा है। मौजूदा रुझान जारी रहेगा या पलट जाएगा यह तय करने में कल की ट्रेडिंग अहम भूमिका निभाएगी। फिलहाल निफ्टी के लिए 25,220 पर रेजिस्टेंस और 25,000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl