Market Next Week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-39% की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Next Week : नतीजों के सीजन की कमजोर शुरुआत, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को लेकर बनी अनिश्चितता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अधिकांश देशों पर 15 या 20 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना के ब्रॉडर इंडेक्स दबाव में रहे और इनमें 0.6-1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत गिरा, जबकि बीएसई मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई। मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्सों ने दो हफ़्ते की तेजी के क्रम को तोड़ दिया, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में दूसरे हफ़्ते में गिरावट जारी रही।

बीते हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 पर और निफ्टी 311.15 अंक या 1.22 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे सप्ताह भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 4,511.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 8,291 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत, बीएसई आईटी इंडेक्स में 3 प्रतिशत से अधिक, बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.7 प्रतिशत, बीएसई मेटल, एनर्जी, ऑटो, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस में 2-2 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, हैम्पटन स्काई रियल्टी, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, साधना नाइट्रोकेम, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, केआर रेल इंजीनियरिंग, सिंधु ट्रेड लिंक्स, शारदा क्रॉपकेम, सिगाची इंडस्ट्रीज, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, एचएलई ग्लासकोट, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज के शेयरों में 7-14 फीसदी की गिरावट नजर आई।

Untitled

दूसरी ओर, पेनिनसुला लैंड, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, जॉन कॉकरिल इंडिया, डिश टीवी इंडिया, शिवा सीमेंट, फोर्स मोटर्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स में 15-39 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि पोलैरिटी में बदलाव के कारण वीकली चार्ट पर निफ्टी लगभग 25200 के अहम सपोर्ट स्तर से नीचे फिसल गया। यहां से अगर और कमजोरी आती है तो वीकली टाइम फ्रेम चार्ट के मुताबिक बड़े दायरे में किसी मजबूत अपसाइड ब्रेकआउट की विफलता देखने को मिल सकती है।

निफ्टी का ओवरऑल रुझान कमजोरी का है। यहां से कोई और कमजोरी अगले सप्ताह तक निफ्टी को 24800-24700 के स्तर तक नीचे खींच सकती है। किसी भी पुलबैक रैली को 25300 के स्तर के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि वीकली चार्ट्स पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडल बनाई है। वहीं, डेली चार्ट्स पर, इसने एक लोअर टॉप बनाया है। इसके अलावा एक लंबे समय के बाद निफ्टी 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से नीचे फिसल गया है जो मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत। अब जब तक बाजार 25,300/83000 से नीचे रहेगा, तब तक यह कमजोरी जारी रहने की संभावना है। इस स्तर से नीचे, बाजार 50-डे एसएमए या 25,000/82100 के आसपास फिसल सकता है। इसके आगे भी गिरावट जारी रह सकती है, जिससे बाजार 24,800-24650/81500-81100 तक गिर सकता है।

दूसरी ओर, अगर बाज़ार 25,300/83000 से ऊपर कारोबार करता है, तो सेंटीमेंट में सुधार हो सकता है। अगर बाज़ार इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 25,550–25,650/83700-84000 तक जा सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl