क्या है इंडेक्स पर राय
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक निफ्टी के लिए सभी संकेत कमजोर है और ऐसा कुछ नहीं है जिससे आगे की मजबूती के संकेत मिलें. इसके साथ ही उन्होने कहा कि बैंक निफ्टी में भी कमजोरी है. उन्होने कहा कि जब तक निफ्टी 25 हजार का स्तर पार नहीं करता तब तक कमजोरी बनी रह सकती है और इंडेक्स में तबतक बढ़त पर बिकवाली की रणनीति रखने की सलाह है. हालांकि स्टॉक्स में मौके बने हुए हैं ऐसे में फिलहाल स्टॉक स्पेस्फिक रूख ही रखें.
क्या है बाजार पर एक्सपर्ट की राय
Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर, अभय अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल बाजार पर एक से साथ कई चिंताएं हावी हो रही हैं. फिलहाल सबसे ताजा चिंता टैरिफ को लेकर है. डील और दरों को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं. वहीं इससे पहले कमजोर तिमाही नतीजों से डिमांड को लेकर आशंकाएं और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर हावी हैं. इन सब वजहों से बाजार में दबाव बढ़ रहा है. उन्होने साफ कहा कि अगले तिमाही नतीजे आने से पहले बाजार में ये दबाव बना रह सकता है और फिलहाल किसी तेज रिकवरी की उम्मीद न करें.
हालांकि उन्होने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेग्मेंट में मौके देखने को मिल सकते हैं. उनके मुताबिक ईएमएस सेक्टर पर टैरिफ का पॉजिटिव असर होगा वहीं ई-कॉमर्स कंपनियों भी मौके मिल सकते हैं.
वहीं मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान के मुताबिक फिलहाल बाजार की नजर टैरिफ पर है लेकिन बाजार दिशा नतीजों के आधार पर बना रहा है और उन्हें नहीं लगता कि टैरिफ ज्यादा समय बाजार पर अपना असर डालेगा. आने वाले समय में बाजार टैरिफ के इस दबाव से बाहर निकल सकता है और दूसरे संकेतों पर रिएक्ट कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC