Market Minutes: बड़ी खबर पर भी बाजार ने किया निराश, एक्सपर्ट्स ने समझाया-आज क्या हुआ?

शेयर बाजार ने आज निवेशकों को निराश किया है. एक दिन पहले ही सरकार ने जीएसटी पर बड़ी राहत का एलान किया. लेकिन आज कारोबार के अंत में निफ्टी सिर्फ 19 अंक ही बढ़कर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में बाजार एक बार 25 हजार के स्तर तक पहुंचा था लेकिन अधिकांश बढ़त गंवा कर निफ्टी 24750 के नीचे बंद हुआ. समझें आज बाजार में क्या हुआ

कैसा रहा कारोबार
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक आज बाजार के लिए काफी खराब सत्र रहा जहां इतनी पॉजिटिव न्यूज के बाद भी बाजार नीचे आया. फिलहाल बड़ी से बड़ी खबर पर बाजार नहीं चल रहा है. वहीं एक के बाद एक पॉजिटिव खबरों के बाद भी एफआईआई के शॉर्ट्स को कोई डर नहीं है. एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं. उनके मुताबिक बाजार एक रेंज में फंस गया है. लेकिन आने वाले समय में आय सुधरने के साथ ही बाजार रफ्तार जरूर पकड़ेगा.

बड़ी खबर के बाद भी क्यों फिसला बाजार
कोटक महिंद्रा एमएमसी मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह के मुताबिक जीएसटी पर फैसले से सरकार ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है. क्योंकि इस फैसले से कंजम्पशन बढ़ेगा जिसके पीछे प्राइवेट इनवेस्टमेंट भी बढ़ सकता है. वहीं इससे ट्रंप टैरिफ का असर खत्म करने में मदद मिलेगी.
वहीं बाजार के आज के एक्शन पर उन्होने कहा कि ये खबर 15 अगस्त से बाजार के सामने थीं इसी वजह से इसका असर बाजार पर धीरे धीरे दिखता रहा.

उनके मुताबिक संभावनाओं पर खरीद और पुष्टि पर बिक्री का नजरिया ही शायद आज बाजार में दिख रहा है. वहीं ट्रंप टैरिफ पर आ रही खबरों का भी बाजार पर असर है.
उन्होने साफ कहा कि अभी भी बाजार में उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए. उनके मुताबिक कई इवेंट्स हैं जो बाजार और भाव स्तर पर असर डाल सकते हैं.
वहीं मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन के मुताबिक खबरें अच्छी हैं लेकिन बाजार अपनी ऊंचाई पर है जिसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं ये भी सच है कि सरकार के कदमों से डिमांड बढ़ेगी,लेकिन कई सवाल भी हैं. उनके मुताबिक हाल में यूपीआई आंकड़ों से संकेत हैं कि आम लोगों ने पहले से ही काफी ऊंचे लोन ले रखें हैं ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि लोगों के जो पैसे बचेंगे उसका बड़ा हिस्सा लोन सर्विसिंग में जा सकता है. ऐसे में राहत के जरिए नई डिमांड कितनी और कहां बढ़ेगी ये दिखना बाकी है.
अल्कैमी कैपिटल मैनेजमेंट के फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल के मुताबिक जीएसटी पर कदम से बाजार और कंपनियों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. हालांकि उन्होने कहा कि बाजार के मुकाबले कंजम्पशन बेस्ड सेक्टर बीते 2-3 हफ्ते में काफी बढ़ चुके हैं ऐसे में बाजार के भाव में छोटी अवधि की गोथ का असर दिख चुका है. आगे अगर दरों में कटौती से कंपनियों के वॉल्यूम बढ़ते हैं और रोजगार बढ़ता है तो सेक्टर और बेहतर प्रदर्शन करेगा.
क्या है चार्ट पर प्रदर्शन के संकेत
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान के मुताबिक बाजार के लिए 25 हजार का स्तर पार करना बहुत अहम है. वहीं अगर बाजार 25200 का स्तर पार करता है तभी स्ट्रक्चर में कोई बदलाव आएगा. नहीं तो दबाव का स्ट्रक्चर बना रहेगा. उन्होने साफ कहा कि निफ्टी 24700 के नीचे जाता है तो कमजोरी बढ़ेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC