Market Minutes: नतीजों को लेकर बढ़ी चिंता से टूटा बाजार, अब आगे क्या?

बाजार में जिस बात के संकेत थे वही आज साबित हुए. पहले से ही माना जा रहा था कि बिना ट्रिगर के दायरे में घूम रहे बाजार के लिए अगला ट्रिगर तिमाही नतीजे होंगे और नतीजों के संकेतों के आधार पर ही बाजार इस दायरे से निकल कर कोई दिशा पकड़ेगा. टीसीएस के नतीजे से निराशा बाजार ने आज ये दायरा तोड़ा और ब्रेकडाउन दर्ज करते हुए अपने अहम स्तरों से नीचे फिसल गया है.निफ्टी आज 205 अंक की गिरावट के साथ 25150 के स्तर से नीचे बंद हुआ है

आज के संकेतों की मानें तो बाजार में आज ब्रेकडाउन दर्ज हुआ है वहीं टीसीएस के बाद अब बड़े नतीजे काफी अहम हो गए हैं. इसके साथ ही बाजार की हाल की रैली के गंवाने का जोखिम बन गया है. अगला हफ्ता अहम है जब आईटी और बैंकिंग सेक्टर के कई नतीजे आने हैं.
क्या रहा बाजार में आज

सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार के लिए आज का सत्र खराब रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार एक दायरे में ही बना हुआ था और शुक्रवार को बाजार ने ये दायरा गिरावट के साथ तोड़ा है.
उनके मुताबिक आज के मूव के साथ माना जा सकता है बाजार में ब्रेकडाउन आ गया है. सुबह के कारोबार में बाजार ने एक रिकवरी की कोशिश की थी लेकिन उसके बाद बाजार में गिरावट हावी हो गई.
बाजार अब 10-20 DEMA के नीचे आ गया है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज लुढ़के हैं जिससे बाजार के संकेत और खराब हुए हैं.
अब क्या हैं आगे के संकेत
अनुज के मुताबिक बाजार के लिए समस्या है कि आज की गिरावट नतीजों की वजह से आई है. यही वजह है कि इस गिरावट को गंभीरता से लेने की जरूरत है. इससे पहले कारोबारी अपडेट से भी चिंताएं उठने लगी थी कि अर्निंग को लेकर सब ठीक नहीं है जिसका जिक्र कंसोलिडेशन के दौरान कई बार भी हुआ.
टीसीएस के नतीजों और उसके असर को देखते हुए अब अगले कुछ बड़े नतीजों की अहमियत बढ़ जाएगी और आने वाले ये नतीजे तय करेंगे कि बाजार कितना गिरेगा या फिर रिकवरी करेगा.

इस दौरान कुछ सेक्टर जैसे फार्मा और एफएमसीजी कुछ छुपने के मौके जरूर दे सकता है.
कौन से लेवल हुए अब अहम
अनुज के मुताबिक निफ्टी के लिए अब अगला अहम स्तर 25050 का है. अगर ये स्तर भी टूटता है तो नतीजों से ठीक पहले शुरु हुई निफ्टी की रैली जोखिम में आ जाएगी जो 24700 के करीब से शुरू हुई थी.
25050 से नीचे 24800 और फिर 24500 पर अगला सपोर्ट है. वहीं बढ़त आने पर 25300 और 25350 बड़ा रजिस्टेंस है.
वहीं बैंक निफ्टी की स्थिति बेहतर है. हालांकि ध्यान रखने की बात है कि अगर किसी वजह से बैंक निफ्टी 56500 के नीचे फिसलता है तो 56,000 तक सपोर्ट नहीं है. ऊपर की तरफ 57,000 पर रजिस्टेंस मिलेगा.
क्या है एक्सपर्ट की सलाह
सुंदरम म्यूचुअल फंड के इक्विटी फंड मैनेजर रोहित सेकसरिया के मुताबिक बाजार में हाल में जो तेजी देखने को मिली थी उसकी वजह थी की बाजार को ग्रोथ को लेकर उम्मीदें हैं जो कि रिजर्व बैंक और सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों से बढ़ी हैं. हालांकि उनका मानना है कि इन कदमों का असर दिखने में वक्त लगेगा और पहली तिमाही के नतीजे कोई खास होंगे ऐसे अनुमान नहीं हैं.
उन्होने कहा कि बाजार उम्मीदों पर दौड़ लगा चुका है लेकिन नतीजे सुस्त रहने का ही अनुमान है. ऐसे में बाजार पर नजर रखनी होगी कि यहां पहली तिमाही के नतीजे पर छोटी अवधि के रिएक्शन देखने को मिलते हैं फिर बाजार लंबी अवधि की उम्मीदों के आधार पर रिएक्ट करता है.  जो कि अर्निंग के हिसाब से पॉजिटिव ही हैं.
कैसा रहा आज का कारोबार
हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 205 अंक की गिरावट के साथ 25149.85 पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 690 अंक की गिरावट के साथ 82500.47 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक में 0.35 फीसदी की गिरावट रही है और इंडेक्स 56800 से नीचे आ गया है. आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरा है. स्मॉलकैप 100 में एक फीसदी से ज्यादा और मिडकैप 100 में करीब एक फीसदी की गिरावट रही है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC