Market Minutes: टैरिफ के झटके से यहां मिलेगी सेफ्टी, एक्सपर्ट ने बताया-अब कहां होगी कमाई?

शेयर बाजार में आज ट्रंप टैरिफ का झटका देखने को मिला है और बाजार सत्र के अंत में दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुआ है. मंगलवार के सत्र में निफ्टी 50 में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और इंडेक्स 24725 के स्तर से नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आज एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है.

बाजार में अब क्या करें
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक अमेरिका की तरफ से अतिरिक्त टैरिफ लग चुका है और बाजार पर इसका असर भी दिख चुका है.

वहीं दूसरी तरफ अब बाजार की उम्मीद जीएसटी दरों में कटौती से हैं. दरों में राहत की उम्मीद से कंजम्पशन बास्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टैरिफ की वजह से कमजोर हुए बाजार में भी ऑटो और एफएमसीजी शेयर इस बाजार मे चलें हैं.

ऐसे में टैरिफ लागू होने के बाद बाजार के रिएक्शन को देखते हुए अब नजरिया है कि कंजम्पशन बास्केट के साथ ही बने रहें और इन्ही सेक्टर में ट्रेड के नए मौके तलाशें. उनके मुताबिक कंजम्पशन सेक्टर में मौजूदा बढ़त इसलिए है क्योंकि बड़े निवेशक अपने पोर्टफोलियो को री-पोजीशन कर रहे हैं और घरेलू कंजम्शन पर आधारित स्टॉक को जगह दे रहे हैं और इसमें वक्त लगेगा. इसी वजह से इस रैली पर भरोसा बना हुआ है. हालांकि इंडेक्स में ट्रेड को लेकर उन्होने साफ किया कि फिलहाल निफ्टी में कोई पोजीशनल ट्रेड नहीं बन रही है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
पाइपर सेरिका के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल के मुताबिक टैरिफ को लेकर जो माहौल बन रहा है, जहां अनिश्चितता काफी ज्यादा है, सरकार का फोकस घरेलू खपत को बढ़ाने पर बढ़ता दिख रहा है. उनके मुताबिक सरकार के कदमों से ऑटो, ऑटो कंपोनेंट, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, होम इंप्रूवमेंट सेक्टर को फायदा मिलेगा. जीएसटी में राहत के सितंबर माह के अंत तक लागू होने की उम्मीद से फेस्टिव सीजन में मांग में बढ़त देखने को मिल सकती है. इससे  इन सेक्टर की कंपनियों के इस तिमाही की आय में सकारात्मक असर देखने संभव है.
उनके मुताबिक न्यू एज कंपनियों की आय के अनुमान और उनके वैल्यूएशन को देखते हुए फिलहाल ज्यादा बढ़त की उम्मीद नहीं है हालांकि अगर कोई निवेशक 5 साल का नजरिया लेकर चल रहा है तो न्यू एज कंपनियों के मजबूत स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो मे जरूर रखना चाहिए
वहीं मार्केट एक्सपर्ट मयूरेश जोशी के मुताबिक टैक्स में कटौती, बेहतर मानसून सहित कई संकेत हैं जो कंजम्प्शन सेक्टर पर भरोसा बढ़ा रहे हैं. इसमें एफएमसीजी,  अपैरल सेक्टर, फुटवियर कंपनी में एक्शन की उम्मीद है. उन्होने एफएमसीजी में मैरिको पर भरोसा जताया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC