बाजार में आज क्या रहा खास
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार के लिए मंगलवार का दिन अच्छा दिन साबित हुआ है. बाजार ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी ट्रेड दी है. कल बाजार ने 25 हजार का स्तर बचाया आज बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के करीब बंद हुआ है.
उनके मुताबिक बाजार ने आज साफ संकेत दिए कि 25000 के स्तर पर बाजार को एक अच्छा सपोर्ट है. वहीं अनुमान के मुताबिक आज बैंक निफ्टी ने बाजार को पूरा सपोर्ट दिया है.
वहीं इस बात के भी संकेत हैं कि बाजार ने आईटी के नतीजों से मिले खराब संकेतों को पचा लिया है. संकेत हैं कि आईटी सेक्टर ने शायद आज बॉटम बना लिया है.
अब आगे की रैली के लिए बैंकिंग सेक्टर के नतीजों पर नजर है अगर बैंकों के नतीजे बेहतर रहते हैं तो बाजार में एक और तेजी देखने को मिल सकती है.
अब क्या हैं आगे के संकेत
अनुज के मुताबिक भले ही बाजार ने अहम स्तरों को बचाया हो लेकिन फिलहाल सौदों को लेकर ज्यादा आक्रामक न हों. दरअसल बाजार ने अपने मजबूत सपोर्ट को दिखा दिया है लेकिन बाजार का असली टेस्ट ऊपरी स्तरों पर होगा. जो कि 25350 का है जहां से बाजार फिसला था. ऐसे में बाजार को अगले एक दो दिन दें और ट्रेड को लेकर ज्यादा जोश न दिखाएं .
अगर इंडेक्स में ट्रेड करनी है तो निफ्टी की रणनीति के लिए फिलहाल 25000 के स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग रहें, निफ्टी के लिए 25350 का रजिस्टेंस है.
वहीं निफ्टी बैंक का सपोर्ट 56700 का है. ये फिलहाल स्टॉप लॉस होगा और आगे 57500 तक के लिए जगह खुल रही है. इसी आधार पर रणनीति बना सकते हैं.
क्या है लंबी अवधि के लिए राय
कोटक महिंद्रा एएमसी के CIO हर्षा उपाध्याय नतीजों से कुछ खास उम्मीदें नहीं है ऐसे में लगता है कि बाजार को नतीजों से कोई बड़ा ट्रिगर नहीं मिलेगा. आय में रिकवरी के लिए दूसरी छमाही तक इंतजार करना पड़ सकता है. उन्होने कहा कि कंजम्पशन सेक्टर फिलहाल टूर एंड ट्रैवल, एविएशन और क्विक कॉमर्स में मौके दिख सकते हैं. यहां वॉल्यूम बेहतर दिख सकते हैं वहीं प्राइसिंग को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं. इसके साथ ही उन्होने कहा कि टैरिफ की तस्वीर साफ होने तक वो आईटी सेक्टर को लेकर इंतजार करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
एक्सिस सिक्योरिटी के सीआईओ नवीन कुलकर्णी के मुताबिक आईटी सेक्टर के पहली तिमाही के नंबर अभी तक नरम रहे हैं वहीं दूसरी तिमाही को लेकर भी बहुत उम्मीद नहीं है. ऐसे में आईटी स्टॉक्स में ज्यादा बेहतर रिटर्न दूसरी छमाही में मिल सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC