क्या हुआ आज बाजार में
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार आज खराब रहा है. उनके मुताबिक पिछले कई दिनों से जारी सुस्ती के बीच निफ्टी की रेंज 25350 से 25600 रही है और आज निफ्टी ने इसी रेंज के निचले स्तरों को टेस्ट किया है.
हालांकि क्लोजिंग के आधार पर निफ्टी ने इस रेंज के निचले स्तर को बचा लिया है. बाजार आज भी क्लोंजिंग के आधार पर पिछले कुछ दिनों से बने हुए दायरे के अंदर ही रहा. ऐसे में आज की गिरावट को ब्रेक डाउन नहीं माना जा सकता. उन्होने कहा कि बाजार को एक दिन और देना चाहिए.
बाजार के लिए ट्रिगर तिमाही नतीजे हैं और टीसीएस के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आएंगे ऐसे में अब शुक्रवार को बाजार ज्यादा साफ संकेत दे सकता है.
क्या हैं बाजार के लिए अहम
अनुज सिंघल के मुताबिक बाजार के लिए निफ्टी का 25350 का स्तर टूटना निगेटिव होगा. निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,350 का है बाजार ने आज एक बार इसे बचाया है. वहीं बड़ा सपोर्ट 25,250 का है. दूसरी तरफ बढ़त के बीच पहला रजिस्टेंस 25450 और बड़ा रजिस्टेंस 25,550 का है. बैंक निफ्टी फिलहाल बेहतर स्तर है.
TCS के नतीजों पर बाजार की नजर
कंप्लीट सर्किल के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा के मुताबिक तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस की कॉन्स्टेंट करंसी आय में दबाव की आशंका बनी हुई है. वहीं मार्जिन फ्लैट से हल्के दबाव में रह सकते हैं. उनके मुताबिक बाजार की नजर गाइडेंस पर रहेगा. बाजार जानना चाहेगा कि AI और टैरिफ का कितना असर देखने को मिलेगा. साथ ही डील्स, डिमांड ट्रेंड और आउटलुक पर भी नजर रहेगी. कुल मिलाकर बाजार की नजर आंकड़ों से ज्यादा कमेंट्री पर रहेगी.
कब आएगा एक्शन- एक्सपर्ट की राय
Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी के मुताबिक बाजार में कंसोलिडेशन का फेज है और जिस हिसाब से लिक्विडिटी बाजार से बाहर है ऐसा लगता है कि बाजार एक ट्रिगर का इंतजार कर रहा है जिसके बाद ये पैसा बाजार में उतर सकता है. हालांकि उनका मानना है कि फिलहाल तो लग नहीं रहा है कि जिस ट्रिगर का बाजार को इंतजार है वो अभी जल्द आएगा. दरअसल लगता नहीं है कि पहली तिमाही के नंबर कुछ ऐसे होंगे जो बाजार में जोश भरे- हां निराशा नहीं होगी लेकिन जोश भी नही होगा ऐसा अनुमान है. वहीं यूएस के साथ डील को लेकर भी संकेत ऐसे नहीं हैं जो बाजार को रफ्तार दें. ऐसे में सुस्ती कुछ और चल सकती है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC